गोड्डा: गोड्डा जिला एक महत्वाकांक्षी जिला है, जहां के कई उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. इसी कड़ी में जिले में लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने और उत्पादों के निर्यात को आम उद्यमियों के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया.
विधायक ने किया सेमिनार का उद्घाटन: गोड्डा जिले में निर्यात प्रोत्साहन पर राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन विधायक अमित मंडल ने किया. इसमें उद्यमियों को अपने उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और निर्यात की बारीकियों को आसानी से समझने पर चर्चा की गई. साथ ही सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों ने जाना कि कैसे अपने उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जाए और अधिक पैसा कमाया जाए.
सिल्क उद्योग के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता: राष्ट्रीय सेमिनार में मौजदू उद्यमियों को संबोधित करते हुए विधायक अमित मंडल ने कहा कि गोड्डा में सिल्क उद्योग काफी विकसित है. इसके प्रचार-प्रसार और निर्यात की आवश्यकता है. इसी तरह बैज बनाने का हुनर भी गोड्डा में प्रचूर मात्रा में मौजूद है. इसके कारीगरों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार और निर्यात के तरीकों और साधनों को जानने की जरूरत है.
एमएसएमई निदेशक ने प्रयास की सराहना की: इस कार्यक्रम में उद्यमियों से मिलने और उन्हें संबोधित करने के लिए धनबाद एमएसएमई निदेशक इंद्रजीत यादव मौजूद थे. उद्यमियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें काफी फायदा हो रहा है. वे निर्यात की बारीकियों को समझने में सक्षम हैं और अब वे अपने उत्पादों के अधिक निर्यात पर ध्यान केंद्रित करेंगे. उन्होंने ऐसे प्रयासों की सराहना भी की.
यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चल रहा रांची का यह ग्राम उद्योग भंडार, बापू ने खुद की थी इसकी उन्नति की प्रार्थना
यह भी पढ़ें: नदी में प्रवाहित करने से अच्छा है फूलों को सुखाकर बेच दें, अंतरराष्ट्रीय बाजार में है बड़ी डिमांड