गोड्डा: जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र में कुलुआ गांव के रहने वाले रिंचु सोरेन की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक पर एक नाबालिग को अगवा करने का आरोप है. ग्रामीणों का मानना था कि रिंचु सोरेन गांव की ही 11 वर्षीय लड़की को उठाकर ले गए थे.
इसे भी पढे़ं: आंदोलनकारी युवकों का हथियार के बल पर किया अपहरण, संदेह के घेरे में ECL प्रबंधन
घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश था. शुक्रवार को ग्रामीणों ने रिंचु को पिटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
गांव में तनाव की स्थिति
वहीं रिंचु के परिजनों और ग्रामीणों ने एक दूसरे के खिलाफ बोआरीजोर थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. वहीं घटना के बाद से नाबालिग भी सहमी हुई है.