ETV Bharat / state

रसोइया के घर में स्कूल संचालक की टांगी से हत्या, भाई ने दिया वारदात को अंजाम

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 8:19 PM IST

गोड्डा में एक स्कूल के संचालक एंथोनी सोरेन की टांगी से हत्या के मामले से क्षेत्र में सनसी फैल गई है. एंथोनी सोरेन अपने स्कूल के रसोइया के घर पर बारीश के चलते रूका था. रसोइया के भाई ने वहां आकर टांगी से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

रसोइया के घर में स्कूल संचालक की टांगी से हत्या, भाई ने दी इस वारदात को अंजाम
रसोइया

गोड्डाः जिले के सुंदरपहाड़ी थाना के जमनी में टांगी से हमला कर स्कूल संचालक एंथोनी सोरेन की हत्या कर दी. एंथोनी अपने स्कूल के रसोइया के घर बारिश के कारण रूका था. रसोइया के समक्ष उसके भाई ने एंथोनी पर टांगी से हमला कर दी जिससे उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- हथियार के बल पर पत्थर व्यवसाई के कार्यालय में लूटपाट, मोबाइल, मोटरसाइकिल सहित हजारो रुपए नगद की छिनतई

मामले की जांच शुरू

जानकारी के अनुसार गोड्डा के सुंदरपहाड़ी थाना के जमनी गांव में एंथोनी सोरेन नामक व्यक्ति पिछले आठ साल से एक निजी विद्यालय चला रहा था. घटना के वक्त वह अपने विद्यालय के रसोइया के घर गया था. रसोइया के अनुसार बारिश होने के कारण विद्यालय के संचालक एंथोनी सोरेन वहीं रुक गया और फिर खाने के लिए मछली बनाया गया सबने खाया. इसी दौरान रसोइया का भाई बिनोद मड़ैया जो वहीं पर था अचानक उठा और टांगी से एंथोनी सोरेन पर हमला बोल दिया. इस दौरान रसोइया ने एंथोनी को भागने को कहा तब तक उस पर लगातार हमला जारी रहा. आनन फानन में घायल एंथोनी को अस्पताल भेज गया, लेकिन सदर अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि पुलिस काफी विलंब पहुंची, जिसके बाद पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मृतक के परिजन ने कहा कि एंथोनी की कोई रंजिश नही थी.

गोड्डाः जिले के सुंदरपहाड़ी थाना के जमनी में टांगी से हमला कर स्कूल संचालक एंथोनी सोरेन की हत्या कर दी. एंथोनी अपने स्कूल के रसोइया के घर बारिश के कारण रूका था. रसोइया के समक्ष उसके भाई ने एंथोनी पर टांगी से हमला कर दी जिससे उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- हथियार के बल पर पत्थर व्यवसाई के कार्यालय में लूटपाट, मोबाइल, मोटरसाइकिल सहित हजारो रुपए नगद की छिनतई

मामले की जांच शुरू

जानकारी के अनुसार गोड्डा के सुंदरपहाड़ी थाना के जमनी गांव में एंथोनी सोरेन नामक व्यक्ति पिछले आठ साल से एक निजी विद्यालय चला रहा था. घटना के वक्त वह अपने विद्यालय के रसोइया के घर गया था. रसोइया के अनुसार बारिश होने के कारण विद्यालय के संचालक एंथोनी सोरेन वहीं रुक गया और फिर खाने के लिए मछली बनाया गया सबने खाया. इसी दौरान रसोइया का भाई बिनोद मड़ैया जो वहीं पर था अचानक उठा और टांगी से एंथोनी सोरेन पर हमला बोल दिया. इस दौरान रसोइया ने एंथोनी को भागने को कहा तब तक उस पर लगातार हमला जारी रहा. आनन फानन में घायल एंथोनी को अस्पताल भेज गया, लेकिन सदर अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि पुलिस काफी विलंब पहुंची, जिसके बाद पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मृतक के परिजन ने कहा कि एंथोनी की कोई रंजिश नही थी.

Intro:गोड्डा के सुंदरपहाड़ी थाना के जमनी में टांगी से हमला कर स्कूल संचालक एंथोनी सोरेन की टांगी से हमला कर हत्या।रसोइया ने कहा भैया ने मेरे सामने सर को मार डालाBody:गोड्डा के सुंदरपहाडी थाना के जमनी गांव में एक स्कूल संचालक की हत्या उसी स्कूल के रसोइया के समक्ष टांगी से हमला कर दी गयी।
गोड्डा के सुंदरपहाड़ी थाना के जमनी गांव में एंथोनी सोरेन नामक व्यक्ति पिछले आठ साल से एक निजी विद्यालय चला रहा था।घटना के वक्त वह अपने विद्यालय के रसोइया के घर गया था।रसोइया के अनुसार बारिश होने के कारण विद्यालय के संचालक एंथोनी सोरेन वही रुक गया और फिर खाने के लिए मछली बनाया गया सबने खाया ।इसी दौरान रसोइया का भाई बिनोद मड़ैया जो वही पर था अचानक उठा और टांगी से एंथोनी सोरेन पर हमला बोल दिया।इस दौरान रसोइया ने एंथोनी को भागने को कहा तब तक उस पर लगातार हमला जारी रहा।आनन फानन में घायल एंथोनी को अस्पताल भेज गया।लेकिन सदर अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया ।हलाकि पुलिस काफी बिलम्ब पहुची।पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।मृतक के परिजन ने कहा कि कोई रंजिश नही थी।वही रसोइया ने भाई पर हमला और हत्या का आरोप लगाया है।ऐसे में तस्वीर काफी कुछ साफ है लेकिन हत्या के कारण अब भी सवालों के घेरे में है।परिजन करवाई की मांग कर रहे है।
Bt-रसोइया
Bt-परिजन
Bt-मृतका की बहनConclusion:स्कूल संचालक की हत्या से लोग सन्न है।पोली के मामले की तफ्तीश में जुटी है।लेकिन घटना के पीछे का कारण अब भी सवालों में है।सब्जी अपने अपने चश्मे से देख रहे है।कुछ लोग नाजायज रिश्ते की बात करते है तो कोई इज़के पीछे आपसी रंजिश बता रहे हैतो कोई कुछ और कह रहा है।मामले से पर्दा उठाने के बाद ही कुछ साफ हो पायेगा की हत्या के मूल में कौन सी वजह है।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.