गोड्डाः सदर थाना के पथरा पंचायत के मुखिया सुशीला देवी के पति धर्मेंद्र महतो हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की वजह जमीन विवाद का मामला सामने आया है.
मामले में बताया जा रहा कि गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में पिछले अक्टूबर महीने में पथरा पंचायत के मुखिया सुशीला देवी के पति धर्मेंद्र महतो हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना के साजिशकर्ता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पिछले 28 अक्टूबर 2019 को पथरा पंचायत के मुखिया सुशीला देवी के पति धर्मेंद्र महतो की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. पुलिस के लिए घटना बड़ी चुनौती बन गयी थी.
ये भी पढे़ं- दिल्ली में आप की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, ढोल नगाड़े के साथ बांटी जा रही मिठाईयां
पुलिस इस घटना से पर्दा उठाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों में विरंजन यादव, मुकेश मंडल बालमुकुंद मिर्धा का नाम शामिल है. घटना वजह जो सामने आई है वो जमीन विवाद का है. एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने बताया कि ये घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. इसके खुलासा से पुलिस को काफी राहत मिली है.