गोड्डाः जिले के गांधी मैदान में महिला दिवस को पूर्व संध्या पर वीमेन इम्पावरमेंट का अनूठा नमूना देखने को मिला. इस दौरान मम्मी नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं ने नेटबॉल के खेल में अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया.
ये भी पढ़ें-रांची: शराब दुकानदार से विवाद के बाद पुलिसवालों का हंगामा, SSP ने तीन को किया सस्पेंड
दरअसल, ये महिलाएं जो आम तौर घरेलू जिम्मेदारियों को उठाने में व्यस्त होती है. उन्होंने खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की जो काबिले तारीफ रही. इस खेल का आयोजन गोड्डा जिला नेटबॉल संघ के तत्वावधान में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया था. जिसमें बतौर निर्णायक इंटरनेशल नेटबॉल प्लेयर मोनालिशा के अलावा नेशनल पलौर गुंजन झा स्कोरर को भूमिका में थे.
खेल में गुलाबी गोड्डा और गैंग गुलाबी के बीच मुकाबला हुआ. दोनो टीमें निर्धारित समय तक 13-13 कि बराबरी पर रही. बाद में पेनाल्टी थ्रो में भी दोनों ने 3-3 को बराबरी की और फिर दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया गया. खेल के उपरांत महिलाओं ने कहा कि बचपन की यादें ताजा हो गयी. वहीं, कहा कि अगर मांए उत्साह दिखाएंगी तो उनके बच्चे खासकर बेटियां खेल के मैदान तक आकर अपने हुनर का लोहा मनवायेगी.