ETV Bharat / state

गोड्डा में मम्मी नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, महिलाओं ने दिखाया अपना दमखम - Gandhi Maidan Godda

महिला सशक्तिकरण का अनूठा नजारा गांधी मैदान में देखने को मिला जहां मम्मी नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सबने कहा कि अगर महिलाएं इस खेल का हिस्सा बनेंगी तो इससे प्रेरणा लेकर उनकी बेटियां भी इससे पीछे नहीं रहेंगी और हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित होंगी.

Mummy Netball Competition organized in Godda
मम्मी नेटबॉल प्रतियोगिता
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 10:21 AM IST

गोड्डाः जिले के गांधी मैदान में महिला दिवस को पूर्व संध्या पर वीमेन इम्पावरमेंट का अनूठा नमूना देखने को मिला. इस दौरान मम्मी नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं ने नेटबॉल के खेल में अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: शराब दुकानदार से विवाद के बाद पुलिसवालों का हंगामा, SSP ने तीन को किया सस्पेंड

दरअसल, ये महिलाएं जो आम तौर घरेलू जिम्मेदारियों को उठाने में व्यस्त होती है. उन्होंने खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की जो काबिले तारीफ रही. इस खेल का आयोजन गोड्डा जिला नेटबॉल संघ के तत्वावधान में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया था. जिसमें बतौर निर्णायक इंटरनेशल नेटबॉल प्लेयर मोनालिशा के अलावा नेशनल पलौर गुंजन झा स्कोरर को भूमिका में थे.

खेल में गुलाबी गोड्डा और गैंग गुलाबी के बीच मुकाबला हुआ. दोनो टीमें निर्धारित समय तक 13-13 कि बराबरी पर रही. बाद में पेनाल्टी थ्रो में भी दोनों ने 3-3 को बराबरी की और फिर दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया गया. खेल के उपरांत महिलाओं ने कहा कि बचपन की यादें ताजा हो गयी. वहीं, कहा कि अगर मांए उत्साह दिखाएंगी तो उनके बच्चे खासकर बेटियां खेल के मैदान तक आकर अपने हुनर का लोहा मनवायेगी.

गोड्डाः जिले के गांधी मैदान में महिला दिवस को पूर्व संध्या पर वीमेन इम्पावरमेंट का अनूठा नमूना देखने को मिला. इस दौरान मम्मी नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं ने नेटबॉल के खेल में अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: शराब दुकानदार से विवाद के बाद पुलिसवालों का हंगामा, SSP ने तीन को किया सस्पेंड

दरअसल, ये महिलाएं जो आम तौर घरेलू जिम्मेदारियों को उठाने में व्यस्त होती है. उन्होंने खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की जो काबिले तारीफ रही. इस खेल का आयोजन गोड्डा जिला नेटबॉल संघ के तत्वावधान में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया था. जिसमें बतौर निर्णायक इंटरनेशल नेटबॉल प्लेयर मोनालिशा के अलावा नेशनल पलौर गुंजन झा स्कोरर को भूमिका में थे.

खेल में गुलाबी गोड्डा और गैंग गुलाबी के बीच मुकाबला हुआ. दोनो टीमें निर्धारित समय तक 13-13 कि बराबरी पर रही. बाद में पेनाल्टी थ्रो में भी दोनों ने 3-3 को बराबरी की और फिर दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया गया. खेल के उपरांत महिलाओं ने कहा कि बचपन की यादें ताजा हो गयी. वहीं, कहा कि अगर मांए उत्साह दिखाएंगी तो उनके बच्चे खासकर बेटियां खेल के मैदान तक आकर अपने हुनर का लोहा मनवायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.