ETV Bharat / state

गोड्डा में कीचड़ राजनीति, विधायक के बाद सांसद निशिकांत दुबे ने गड्ढा में चलाया जेसीबी - Godda news

गोड्डा में कीचड़ पॉलिटिक्स (Mud Politics in Godda) शुरू हो गया है. तीन दिन पहले विधायक दीपिका सिंह पांडे कीचड़ स्नान की तो शनिवार को सांसद निशिकांत दुबे जेसीबी चलाकर मिट्टी भरा.

mud politics in godda
विधायक के बाद सांसद निशिकांत दुबे ने गड्ढा में चलाया जेसीबी
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 7:26 PM IST

गोड्डाः जिला में कीचड़ पॉलिटिक्स (Mud Politics in Godda) गरमा गई है. तीन दिनों पहले महगमा विधायक दीपिका सिंह पांडे एनएच 133 गोड्डा पीरपैंती सड़क पर कीचड़ में स्नान कर विरोध जताया और सांसद निशिकांत पर निशाना साधा. विधायक के विरोध के बाद विभाग हरकत में आया और मरम्मत कार्य शुरू किया गया. इसके बाद शनिवार को सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे और जेसीबी लगाकर गड्ढा भरने लगे.

यह भी पढ़ेंः कीचड़ में नहाने लगी महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, जानिए क्या है कारण

सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को उसी स्थल पर पहुंचे, जहां पहले विधायक दीपिका सिंह पांडेय सिंह ने कीचड़ स्नान किया था. सांसद ने जेसीबी का स्टेयरिंग संभाला और खुद से मिट्टी भरना शुरू कर दिया. हालांकि, सांसद के पहुंचने से पहले गड्ढा भर दिया गया था. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार की अनदेखी की वजह से सड़क का हाल बेहाल है.

देखें पूरी खबर

निशिकांत दुबे ने कहा कि चोपा मोड़ से हंसडीहा और पोड़ैयाहाट से गोड्डा होते हुए महगामा तक एनएच बनाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि एनएच और रेलवे लाइन का कुछ हिस्सा बिहार के अधीन चला गया. इसलिए पिछली रघुवर सरकार ने पैसा नहीं दिया. बिहार का पीडब्लूडी विभाग काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट में मामला चल रहा है. उन्होंने कहा कि फोरलेन का काम चल रहा है. यह फोरलेन सड़क बाइपास, केचुआ चौक होते हुए एकचारी तक जाएगी.

गोड्डाः जिला में कीचड़ पॉलिटिक्स (Mud Politics in Godda) गरमा गई है. तीन दिनों पहले महगमा विधायक दीपिका सिंह पांडे एनएच 133 गोड्डा पीरपैंती सड़क पर कीचड़ में स्नान कर विरोध जताया और सांसद निशिकांत पर निशाना साधा. विधायक के विरोध के बाद विभाग हरकत में आया और मरम्मत कार्य शुरू किया गया. इसके बाद शनिवार को सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे और जेसीबी लगाकर गड्ढा भरने लगे.

यह भी पढ़ेंः कीचड़ में नहाने लगी महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, जानिए क्या है कारण

सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को उसी स्थल पर पहुंचे, जहां पहले विधायक दीपिका सिंह पांडेय सिंह ने कीचड़ स्नान किया था. सांसद ने जेसीबी का स्टेयरिंग संभाला और खुद से मिट्टी भरना शुरू कर दिया. हालांकि, सांसद के पहुंचने से पहले गड्ढा भर दिया गया था. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार की अनदेखी की वजह से सड़क का हाल बेहाल है.

देखें पूरी खबर

निशिकांत दुबे ने कहा कि चोपा मोड़ से हंसडीहा और पोड़ैयाहाट से गोड्डा होते हुए महगामा तक एनएच बनाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि एनएच और रेलवे लाइन का कुछ हिस्सा बिहार के अधीन चला गया. इसलिए पिछली रघुवर सरकार ने पैसा नहीं दिया. बिहार का पीडब्लूडी विभाग काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट में मामला चल रहा है. उन्होंने कहा कि फोरलेन का काम चल रहा है. यह फोरलेन सड़क बाइपास, केचुआ चौक होते हुए एकचारी तक जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.