गोड्डा: तीन कृषि कानूनों के कुछ बिंदुओं के विरोध में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसान आंदोलनरत है. इसे लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि देश में चल रहा किसान आंदोलन पूरी तरह से प्रायोजित है. आम किसान को खाने कमाने से फुरसत नहीं है. जो आंदोलन कर रहे हैं सभी राजा महाराजा हैं.
गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने किसान आंदोलन को पूरी तरह प्रायोजित बताया है. उन्होंने कहा कि देश के अधिकतर किसान कमाने खाने वाले हैं. जो लोग आंदोलन कर रहे हैं, वो सुखबीर सिंह बादल के परिवार के हैं, जिनके पास तीन हजार एकड़ जमीन है. कैप्टेन अमरेंद्र सिंह राजा हैं. वहीं, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के पास हजारों एकड़ जमीन है. इन लोगों को प्रधानमंत्री की बातों पर भरोसा नहीं है तो क्या कहा जा सकता है. वो कह चुके हैं कि जिस तरह आरक्षण देश से खत्म नहीं हो सकता है, ठीक उसी तरह एमएसपी इस देश खत्म नहीं हो सकता है. चाहे इस देश का प्रधानमंत्री टाटा को बनाया जाए या अंबानी को बनाया जाए.