ETV Bharat / state

2000 रुपए के नोटबंदी पर सांसद निशिकांत दुबे का बयान, कहा- 'भाजपा के सांसद हैं, समझ है कि आगे क्या होने वाला है, जो मूर्ख है वो सोचें' - etv news

गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने 2000 रुपए के नोटबंदी की भविष्यवाणी करने के मामले पर कहा कि मैं भाजपा का सांसद हूं, इतना समझ आता है कि आगे क्या होने वाला है.

MP Nishikant Dubey prediction
MP Nishikant Dubey prediction
author img

By

Published : May 22, 2023, 4:47 PM IST

निशिकांत दुबे. सांसद, गोड्डा

गोड्डा: 2000 रुपए के नोट बंद होने से पहले ही इसकी भविष्यवाणी करने वाले सांसद निशिकांत दुबे ने इशारों में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हम भाजपा के सांसद हैं तो इतनी समझ है कि आगे क्या होने वाला है, जो मूर्ख है वो सोचें.

यह भी पढ़ें: बयान से मुकरे विधायक इरफान अंसारी, कहा- बीजेपी वालों की बात को दोहराया, सांसद निशिकांत दुबे ने कसा तंज

2000 के नोट को आरबीआई द्वारा बंद करने के मामले में गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- "कांग्रेस को समझ नहीं आता है तो हम क्या करें, जब आरबीआई ने 2018-19 में ही 2000 का नोट छापना बंद कर दिया, तो इसका अल्टीमेट रिजल्ट क्या होता, हमे पता था. इसीलिए हमने कह दिया तो लोगों ने मुझे कभी ज्योतिषी बना दिया तो कभी ईडी और सीबीआई का प्रवक्ता."

साथ ही मौके पर मौजूद बाबूलाल मरांडी के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि रेड में सिर्फ 2000 के नोट मिल रहे थे, इसीलिए बंद करना जरूरी था. वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि हमने तो पहले कह दिया था कि 2000 का नोट बंद होने वाला है, जितना है खपा लीजिए. उन्होंने कहा कि मैंने तो ट्वीट कर झारखंड के मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को भी भागने के लिए कहा था, लेकिन पंकज नहीं भागा तो हम क्या करें.

निशिकांत दुबे ने की थी भविष्यवाणी: दरअसल, देश में 2000 के नोट बंद होने के मामले पर सभी की अपनी-अपनी राय है, लेकिन इस बात की सबसे पहले भविष्यवाणी करने वाले और सदन में इस बारे में बताने वाले सांसद निशिकांत दुबे की खूब चर्चा है. उन्होंने भविष्यवाणी कर दी थी कि 2000 का नोट बंद होने वाला है. वह ईडी और सीबीआई की रेड की खबरें भी पहले ट्वीट कर या अन्य माध्यमों से बताते रहे हैं. इस कारण कोई उन्हें ज्योतिषी तो विपक्ष उन्हें ईडी और सीबीआई का प्रवक्ता भी कहता रहा है. उन्होंने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अंकुश लगाने की बात भी कही थी, जिसके बाद अब झारखंड में गैर पंजीकृत संस्थाओं पर अंकुश लगाने का आदेश जारी हुआ है.

निशिकांत दुबे. सांसद, गोड्डा

गोड्डा: 2000 रुपए के नोट बंद होने से पहले ही इसकी भविष्यवाणी करने वाले सांसद निशिकांत दुबे ने इशारों में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हम भाजपा के सांसद हैं तो इतनी समझ है कि आगे क्या होने वाला है, जो मूर्ख है वो सोचें.

यह भी पढ़ें: बयान से मुकरे विधायक इरफान अंसारी, कहा- बीजेपी वालों की बात को दोहराया, सांसद निशिकांत दुबे ने कसा तंज

2000 के नोट को आरबीआई द्वारा बंद करने के मामले में गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- "कांग्रेस को समझ नहीं आता है तो हम क्या करें, जब आरबीआई ने 2018-19 में ही 2000 का नोट छापना बंद कर दिया, तो इसका अल्टीमेट रिजल्ट क्या होता, हमे पता था. इसीलिए हमने कह दिया तो लोगों ने मुझे कभी ज्योतिषी बना दिया तो कभी ईडी और सीबीआई का प्रवक्ता."

साथ ही मौके पर मौजूद बाबूलाल मरांडी के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि रेड में सिर्फ 2000 के नोट मिल रहे थे, इसीलिए बंद करना जरूरी था. वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि हमने तो पहले कह दिया था कि 2000 का नोट बंद होने वाला है, जितना है खपा लीजिए. उन्होंने कहा कि मैंने तो ट्वीट कर झारखंड के मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को भी भागने के लिए कहा था, लेकिन पंकज नहीं भागा तो हम क्या करें.

निशिकांत दुबे ने की थी भविष्यवाणी: दरअसल, देश में 2000 के नोट बंद होने के मामले पर सभी की अपनी-अपनी राय है, लेकिन इस बात की सबसे पहले भविष्यवाणी करने वाले और सदन में इस बारे में बताने वाले सांसद निशिकांत दुबे की खूब चर्चा है. उन्होंने भविष्यवाणी कर दी थी कि 2000 का नोट बंद होने वाला है. वह ईडी और सीबीआई की रेड की खबरें भी पहले ट्वीट कर या अन्य माध्यमों से बताते रहे हैं. इस कारण कोई उन्हें ज्योतिषी तो विपक्ष उन्हें ईडी और सीबीआई का प्रवक्ता भी कहता रहा है. उन्होंने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अंकुश लगाने की बात भी कही थी, जिसके बाद अब झारखंड में गैर पंजीकृत संस्थाओं पर अंकुश लगाने का आदेश जारी हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.