गोड्डा: रघुनंदन मंडल सभागार में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष के साथ-साथ अपनी ही पार्टी के पुराने दिग्गज और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा पर हमला किया.
सांसद ने कहा कि दिल्ली में विपक्ष नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही हैं. वहीं, विरोध में एक पदयात्रा 21 को दिल्ली पहुंचेगी, जिसका नेतृत्व उनके ही पुराने सहयोगी रहे यशवंत सिन्हा कर रहे हैं. सांसद निशिकांत दुबे ने यशवंत सिन्हा के लिए कहा कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. उन्होंने कहा कि देश को बांटने की साजिश की जा रही है. पहले भी मुस्लिम लीग को कांग्रेस ने बढ़ावा दिया और बाद में देश का विभाजन हुआ. अब एक बार फिर सीएए के विरोध में लोग आजादी के नारे लगा रहे हैं, जिसका साथ कांग्रेस, झमुमो, झाविमो और राजद जैसी पार्टियां दे रही हैं. सांसद ने कहा कि आज देश के पाकुड़, जामताड़ा, सिलचर, रायगंज इलाके की डेमोग्राफी बांग्लादेशी घुसपैठियों के करण बदल चुकी है.
ये भी पढ़ें: धनबाद में महिला की बेरहमी से हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
वहीं, दूसरी ओर गोड्डा के विधायक अमित मंडल ने कहा कि हम पहले अपने लोगों की चिंता करेंगे फिर संसाधन बचेंगे तो दूसरों की सोचेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आम जनता के पास जाएं और उन्हें बताए कि नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं, बल्कि धार्मिक रूप से पड़ोसी देश के सताए लोगों को नागरिकता देने की है.