गोड्डा: जिले के एक निजी भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ. जिसमें गोड्डा और राजमहल लोकसभा में पार्टी की जीत की रणनीति पर मंथन की गई. जहां दोनों ही लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे और हेमलाल मुर्मू का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
गोड्डा लोकसभा से लगातार तीसरी बार उम्मीद्वार बने निशीकांत दुबे तीसरी जीत की कवायद कर रहे है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे विकास कार्यों के दम पर चुनाव मैदान में है. साथ ही प्रतिद्वंदी उम्मीदवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिला में पहले पार्टी व्यक्ति विशेष की हो गयी थी. लेकिन उनके छोड़ने के बाद ये साबित हो गया कि व्यक्ति नहीं पार्टी बड़ी होती है. जिसका प्राण था कि अनजान उम्मीदवार होने के बाद चुनाव में जीत दर्ज की.
वहीं, जेएमएम छोड़ भाजपा में चार बार विधायक और एक बार सांसद रहे हेमलाल को पिछले पांच वर्षों में एक अदद जीत की तलाश है. बता दें कि शिबू सोरेन के संघर्ष के दिनों के साथी रहे हेमलाल सभी चुनावी जीत जेएमएम में रहते दर्ज की है.
जबकि हेमंत सोरेन से अनबन के बाद हेमलाल पाकुड़ लोकसभा और लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी टिकट से लड़े. लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख पाए है. वहीं, पिछले पांच साल में तीसरी दफा पाकुड़ से लोकसभा से एक बार फिर भाजपा उम्मीदवार है.
इस दौरान हेमलाल मुर्मु ने कहा कि विकास देखना है तो गोड्डा में देखे. जाहिर है गोड्डा के विकास के सहारे जीत की नैया पार लगाना चाहते है और कहते है दोनों सीट जीतेंगे. बता दें कि राजमहल लोकसभा का आंशिक क्षेत्र सुंदरपहाड़ी और बोआरीजोर प्रखंड गोड्डा जिले में ही पड़ता है.