गोड्डा: जिला पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से कई मोबाइल बरामद किए गए हैं. कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि हाट बाजार और भीड़ भाड़ वाले दिनों में मोबाइल चोरी होती है. सूचना मिली थी कि एक सक्रिय गिरोह है, जो दूसरे जिले से आता है और मुख्य रूप से मोबाइल की चोरी करता है.
इसी के मद्देनजर गोड्डा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र वर्णवाल ने एक कमिटी गठित कर रेकी करना शुरू किया. इसी क्रम में कुछ संदिग्ध युवक को पुलिस ने दबोच लिया. पकड़े गए सभी अपराधी साहिबगंज जिले तालझारी के आसपास के हैं. इनके पास से 14 मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार लोगों में पवन गुप्ता, शिव कुमार और राजकुमार महतो शामिल हैं. पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों का ट्रैक रिकॉर्ड खंगाल रही है, साथ ही पता करने का प्रयास कर रही है कि इसके गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं.
ये भी देखें-जनादेश समागम में बिना सिपहसालार के बाबूलाल ने अकेले ठोंकी ताल, चुनाव का किया शंखनाद
बता दें कि मोबाइल चोरी की शिकायत के मद्देनजर यह बात काफी दिनों से सामने आ रही थी कि बाहर से संगठित गिरोह इस तरह की घटना को अंजाम देता है. जिसमें सहिबगंज से लोग आते हैं, लेकिन, जिले में मोबाइल चोरी से जुड़े अपराधी और इतनी मात्रा में मोबाइल पहली बार जब्त हुए है.