गोड्डा: झारखंड में एक सप्ताह के लॉकडाउन का प्रदीप यादव ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना से लड़ाई के लिए यही सबसे कारगर हथियार है. उन्होंने सीएम के इस निर्णय को सूझ-बूझ भरा बताया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 24 घंटे में 4290 नए कोरोना केस मिले, अब तक 28,07,855 लोगों को दी गई वैक्सीन
प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि ये लॉकडाउन का निर्णय आज की डेट में सूझ-बूझ भरा निर्णय है. जिस तेज गति से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है और लोगों की जान जा रही है, ऐसे में लॉकडाउन ही एक मात्र विकल्प रह गया था.
प्रदीप यादव ने लोगों से अपील की है कि वो घर पर ही रहकर सुरक्षित रहें. जो भी कोरोना के गाइडलाइन है, उसका पूरी तरह से पालन करें. मास्क को अनिवार्य बनायें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सेनेटाइजर का इस्तेमाल अवश्य करें.