गोड्डा: कांग्रेस नेता और विधायक प्रदीप यादव ने मंगलवार को सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति सोनझरिया मिंज से मुलाकात की. विधायक ने कुलपति से मुलाकात कर गोड्डा में मॉडल कॉलेज की शुरुआत, हॉस्टल और पुस्तकालय समेत अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया.
गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधायक और कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने एसकेएमयू के कुलपति सोनझरिया मिंज से मिलकर विश्वविद्यालय की समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने कुलपति से कहा कि पिछली यूपीए सरकार में गोड्डा के पोड़ैयाहाट और पाकुड़ में मॉडल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया था. पोड़ैयाहाट में मॉडल कॉलेज भवन बनकर भी तैयार है, इसके लिए शिक्षक भी प्रतिनियुक्त हैं, लेकिन अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हुई है.
इसे भी पढे़ं- सीएम ने दिया कंबल घोटाले में जांच का आदेश, होगी कार्रवाई
इसके अलावा महाविद्यालय के सभी छात्रावासों को स्थिति और उनमें अद्यतन सुविधा के साथ पुस्तकालय और प्रयोगशाला की स्थिति पर विधायक ने कुलपति का ध्यान आकृष्ट कराया. वहीं गोड्डा कॉलेज परिसर के जमीन विवाद और लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई कैसे नियमित रूप से चले इसे सुझाव दिए हैं. प्रदीप यादव ने बताया कि कुलपति सोनझरिया मिंज की ओर से जल्द मॉडल कॉलेज में कुछ विषयों की पढ़ाई को शुरूआत कराने सहित अन्य सुझाव पर आश्वासन मिला है.