गोड्डा: विधायक प्रदीप यादव ने मेडिकल छात्रा की संदेहास्पद मौत व पतरातू डैम में शव मिलने की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार गंभीर है, जल्द ही दोषी सलाखों तक पहुंचेगे.
वे खुद इसके लिए खुद सीएम हेमंत सोरेन से बात करेंगे. विधायक प्रदीप यादव ने मेडिकल छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने और पतरातू डैम में शव मिलने पर कहा कि वे काफी मर्माहत हैं.
आज न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश मे इस तरह की घटना हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज की भूमिका पर भी सवाल उठाया और कहा कि उसके पिता ने भी ये बात बताई है कि अगर एग्जामिनेशन हाल में नहीं पहुंचने पर तुरंत अगर कोई कार्रवाई की गई होती तो आज उसकी जान बचाई जा सकती थी.
इस पूरे मामले को लेकर प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य सरकार इस पूरे मामले पर गंभीर है और इसे लेकर वे खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करेंगे. साथ ही कहा कि इस पूरी घटना का सच पुलिस सामने लाएगी और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.