ETV Bharat / state

लॉकडाउन में खून की किल्लत पर विधायक प्रदीप यादव की पहल, समर्थकों के साथ किया रक्तदान

कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच विधायक प्रदीप यादव ने परिजन और समर्थकों के साथ 50 यूनिट रक्त अधिकोष में डोनेट किया. इस बारे में उन्होंने कहा कि जब लॉकडाउन में लोगों को परेशान देखा तो उन्हें दर्द समझ में आया.

MLA Pradeep Yadav donated blood with supporters
लॉकडाउन में खून की किल्लत पर विधायक प्रदीप यादव की पहल
author img

By

Published : May 7, 2020, 10:50 PM IST

Updated : May 8, 2020, 4:48 PM IST

गोड्डा: कोरोना महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर अन्य बीमारी से परेशान लोगों को भी लॉकडाउन में परेशानी हो रही है. लॉकडाउन में ब्लड बैंकों में खून की कमी देखी गई है. कम संख्या में लोग रक्तदान हेतु ब्लड बैंक तक पहुंच पा रहे हैं. इसी के मद्देनजर पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने अपने पुत्र और परिजनों और समर्थकों के साथ रक्तदान का निर्णय लिया.

इसी क्रम में गोड्डा में प्रदीप यादव और उनके साथ कुल 40 लोगों ने 50 यूनिट रक्तदान किया. उन्होंने साथ ही कहा कि उनके 500 कार्यकर्ता और परिजन ने रक्तदान हेतु अपना नाम पंजीकृत करवाया है. जो हमेशा जरूरत पड़ने पर अथवा निश्चित समयांतराल पर रक्त अधिकोष में रक्तदान करेंगे. इस बारे में प्रदीप यादव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनके संपर्क में कई लोग आए. जिन्हें अन्य बीमारी की वजह से रक्त की जरूरत थी और लॉकडाउन में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

देखें पूरी खबर

इसी वजह से उन्हें लगा कि ऐसे वक्त में रक्तदान एक नेक कार्य हो सकता है. लैब तकनीशियन राजू कुमार के अनुसार इस गोड्डा ब्लड बैंक से दो दर्जन थैलेसीमिया के मरीजों को नियमित रूप से रक्त देना होता है. ऐसे लोग अगर रक्तदान में उत्साह दिखाते हैं तो ये एक अच्छी पहल मानी जाएगी.

गोड्डा: कोरोना महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर अन्य बीमारी से परेशान लोगों को भी लॉकडाउन में परेशानी हो रही है. लॉकडाउन में ब्लड बैंकों में खून की कमी देखी गई है. कम संख्या में लोग रक्तदान हेतु ब्लड बैंक तक पहुंच पा रहे हैं. इसी के मद्देनजर पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने अपने पुत्र और परिजनों और समर्थकों के साथ रक्तदान का निर्णय लिया.

इसी क्रम में गोड्डा में प्रदीप यादव और उनके साथ कुल 40 लोगों ने 50 यूनिट रक्तदान किया. उन्होंने साथ ही कहा कि उनके 500 कार्यकर्ता और परिजन ने रक्तदान हेतु अपना नाम पंजीकृत करवाया है. जो हमेशा जरूरत पड़ने पर अथवा निश्चित समयांतराल पर रक्त अधिकोष में रक्तदान करेंगे. इस बारे में प्रदीप यादव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनके संपर्क में कई लोग आए. जिन्हें अन्य बीमारी की वजह से रक्त की जरूरत थी और लॉकडाउन में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

देखें पूरी खबर

इसी वजह से उन्हें लगा कि ऐसे वक्त में रक्तदान एक नेक कार्य हो सकता है. लैब तकनीशियन राजू कुमार के अनुसार इस गोड्डा ब्लड बैंक से दो दर्जन थैलेसीमिया के मरीजों को नियमित रूप से रक्त देना होता है. ऐसे लोग अगर रक्तदान में उत्साह दिखाते हैं तो ये एक अच्छी पहल मानी जाएगी.

Last Updated : May 8, 2020, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.