गोड्डा: शहर में हुए हाल के दिनों दोहरे हत्याकांड पर विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने चिंता जताते हुए नसीहत दी है. साथ ही कहा कि कानून व्यवस्था दुरुस्त करना प्रशासन की जिम्मेदारी है. पुलिस दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाए. जिससे पुलिस में लोगों का विश्वास बहाल हो सके.
दो लोगों की गोली मारकर हत्या
जिले में बढ़ते अपराध और शहर में हुए दोहरे हत्याकांड पर विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है. बुधवार को गोड्डा शहर के रौतारा चौक के पास कझिया नदी के पास दिनदहाड़े एक सैलून में घुसकर तीन बाइकसवार अपराधियों ने दो लोग विनय पासवान और सैलून संचालक निरंजन ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने भागते वक्त बम का धमाका भी किया था. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ आरोपी नहीं आया है.
इसे भी पढे़ं-बोकारोः ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंचे मंत्री आलमगीर आलम, पदाधिकारियों का बढ़ाया हौसला
आपराधिक घटना में इजाफा
वहीं इस घटना पर विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि हाल के दिन गोड्डा में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. जिसमे दुष्कर्म की आधे दर्जन वारदात शामिल है. जिनमें प्रमुख घटना में साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के साथ सुंदरहांडी, ललमटिया और बलबड्डा में गैंगरेप की बड़ी वारदात शामिल है. हलांकि सभी घटनाओं में पुलिस की तरफ से अपराधियों के गिरफ्तारी की त्वरित करवाई पर पुलिस की विधायक ने पीठ थपथपायी. लेकिन रौतारा के दोहरे कांड पर पुलिस को नसीहत देते हुए जल्द सभी दोषियों की गिरफ्तारी करने की बात कही है. जिससे लोगों का पुलिस पर विश्वास बना रहे.