गोड्डाः गोड्डा के महागामा सीट से कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह पांडेय की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने 12 दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद वे होम क्वॉरेंटाइन में थीं.
रिपोर्ट आने के बाद विधायक ने ट्वीट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बाब बैद्यनाथ के आशीवार्द से आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने अपने प्रार्थना में मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर इस बीमारी से लड़ने के लिए मेरी हिम्मत बढ़ाई है. जय बाब भोलेनाथ.
ये भी पढ़ें- झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का सोमवार को तीसरी बार कोविड-19 जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया गया है. इससे पहले दो बार मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी की कोविड-19 जांच हो चुकी है. जिसमें दोनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.