ETV Bharat / state

15 अगस्त तक बीस सूत्री कमेटी का गठन और 15 दिसंबर तक होंगे पंचायत चुनावः मंत्री आलमगीर आलम - horse-trading of legislators

कांग्रेस विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने 20 सूत्री कमेटी के गठन को लेकर आश्वास्त किया है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक 20 सूत्री कमेटी का गठन और 15 दिसंबर तक राज्य में पंचायत चुनाव करा लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला सिर्फ मीडिया में है, इसके पीछे हकीकत कुछ भी नहीं है.

alamgir-alam-said-till-august-15-formation-of-twenty-point-committee
15 अगस्त तक बीस सूत्री कमेटी का गठन
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 10:24 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 6:44 AM IST

गोड्डाः कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सोमवार को कहा कि 15 अगस्त तक 20 सूत्री कमेटी का गठन कर दिया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण सामान्य रहा, तो 15 दिसंबर तक पंचायत चुनाव करा लेंगे.

यह भी पढ़ेंः20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन का फार्मूला तय!, झामुमो को सबसे अधिक सीट

उन्होंने कहा कि सरकार में कोई उथल-पुथल नहीं है और ना ही कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला है, यह सिर्फ मीडिया में चर्चा का विषय है. उन्होंने कहा कि सरकार ठीकठाक चल रही है, कोई विधायक नाराज नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक एकजुट है और पूरे पांच साल गठबंधन की सरकार सफलता से चलेगी. उन्होंने कहा कि एक-दो विधायकों को नाराजगी भी होगी तो बैठकर सुलझा लेंगे.

देखें पूरी खबर

बढ़ा-चढ़ा कर दिखा रही है मीडिया

मंत्री ने कहा कि विधायकों की खरीद फरोख्त मामले की जांच चल रही है. जांच पूरा होने पर सब पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि मीडिया तील को तार बना रही है. हकीकत में विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला कुछ नहीं है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़ा परिवार है, बड़े परिवार में थोड़ा-बहुत नाराजगी होती है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी पार्टी के सभी विधायकों को मंत्री पद नहीं मिलता है, इससे नाराज होने की जरूरत नहीं है, अगर किसी विधायक नाराज है तो शीघ्र दूर करेंगे.

इसे भी पढ़ें- 20 सूत्री गठन पर कांग्रेस का दावा, 'अगस्त के पहले हफ्ते में होगा गठन'

समन्वय बनाकर होगा समझौता- कांग्रेस

20 सूत्री गठन को लेकर कांग्रेस ने एक समिति बनाई है जो गठबंधन के घटक दलों के साथ इस मुद्दे पर समन्वय स्थापित करेगी. इस समिति में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव, नेता विधायक दल आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर शामिल हैं. हाल ही में इस समिति में प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम और अमूल्य नीरज खलखो को भी जोड़ा गया है. कांग्रेस के इस समिति के साथ जेएमएम के दो नेता और आरेजडी भी अपनी बात रखेगा. रामेश्वर उरांव के मुताबिक सहयोगी दलों के बीच समन्वय स्थापित कर फार्मूला तैयार किया जाएगा और इस महीने के अंत तक 20 सूत्री के गठन के लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएगी.

गोड्डाः कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सोमवार को कहा कि 15 अगस्त तक 20 सूत्री कमेटी का गठन कर दिया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण सामान्य रहा, तो 15 दिसंबर तक पंचायत चुनाव करा लेंगे.

यह भी पढ़ेंः20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन का फार्मूला तय!, झामुमो को सबसे अधिक सीट

उन्होंने कहा कि सरकार में कोई उथल-पुथल नहीं है और ना ही कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला है, यह सिर्फ मीडिया में चर्चा का विषय है. उन्होंने कहा कि सरकार ठीकठाक चल रही है, कोई विधायक नाराज नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक एकजुट है और पूरे पांच साल गठबंधन की सरकार सफलता से चलेगी. उन्होंने कहा कि एक-दो विधायकों को नाराजगी भी होगी तो बैठकर सुलझा लेंगे.

देखें पूरी खबर

बढ़ा-चढ़ा कर दिखा रही है मीडिया

मंत्री ने कहा कि विधायकों की खरीद फरोख्त मामले की जांच चल रही है. जांच पूरा होने पर सब पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि मीडिया तील को तार बना रही है. हकीकत में विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला कुछ नहीं है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़ा परिवार है, बड़े परिवार में थोड़ा-बहुत नाराजगी होती है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी पार्टी के सभी विधायकों को मंत्री पद नहीं मिलता है, इससे नाराज होने की जरूरत नहीं है, अगर किसी विधायक नाराज है तो शीघ्र दूर करेंगे.

इसे भी पढ़ें- 20 सूत्री गठन पर कांग्रेस का दावा, 'अगस्त के पहले हफ्ते में होगा गठन'

समन्वय बनाकर होगा समझौता- कांग्रेस

20 सूत्री गठन को लेकर कांग्रेस ने एक समिति बनाई है जो गठबंधन के घटक दलों के साथ इस मुद्दे पर समन्वय स्थापित करेगी. इस समिति में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव, नेता विधायक दल आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर शामिल हैं. हाल ही में इस समिति में प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम और अमूल्य नीरज खलखो को भी जोड़ा गया है. कांग्रेस के इस समिति के साथ जेएमएम के दो नेता और आरेजडी भी अपनी बात रखेगा. रामेश्वर उरांव के मुताबिक सहयोगी दलों के बीच समन्वय स्थापित कर फार्मूला तैयार किया जाएगा और इस महीने के अंत तक 20 सूत्री के गठन के लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएगी.

Last Updated : Jul 27, 2021, 6:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.