गोड्डा: जिले में पोड़ैयाहाट और गोड्डा के कई दिग्गजों ने पर्चा भरा है. बता दें कि गोड्डा से बीजेपी के प्रत्याशी अमित मंडल और पोड़ैयाहाट के बीजेपी प्रत्याशी गजाधर सिंह ने सोमवार को पर्चा भरा है.
ये भी देखें- आज बरहेट सीट से नॉमिनेशन करेंगे हेमंत सोरेन, अन्य प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे प्रचार
अशोक शर्मा के बदले तेवर को देखकर यही लग रहा है कि इस बार का चुनाव रोमांचक होने की संभावना है. वहीं, जब गजाधर सिंह ने कहा कि मेरी टक्कर जेएमएम से है लेकिन इशारों ही इशारों में प्रदीप यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले कई सालों से पोड़ैयाहाट का विकास की गति को नजर लग गई है. इस नजर को उतारने का काम करेंगे और पोड़ैयाहाट की विकास की गति को दोगुनी गति से बढ़ाएंगे.