झारखंड महासमर 2019: नामांकन के पांचवे दिन कई दिग्गजों ने भरा पर्चा - Many candidates filled nomination forms in Godda
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर गोड्डा में नामांकन प्रक्रिया जारी है. जहां नामांकन के पांचवे दिन कई दिग्गजों ने पर्चा भरा. पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गजाधर सिंह तो वहीं गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के ही प्रत्याशी अमित मंडल ने पर्चा भरा.
गोड्डा: जिले में पोड़ैयाहाट और गोड्डा के कई दिग्गजों ने पर्चा भरा है. बता दें कि गोड्डा से बीजेपी के प्रत्याशी अमित मंडल और पोड़ैयाहाट के बीजेपी प्रत्याशी गजाधर सिंह ने सोमवार को पर्चा भरा है.
ये भी देखें- आज बरहेट सीट से नॉमिनेशन करेंगे हेमंत सोरेन, अन्य प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे प्रचार
अशोक शर्मा के बदले तेवर को देखकर यही लग रहा है कि इस बार का चुनाव रोमांचक होने की संभावना है. वहीं, जब गजाधर सिंह ने कहा कि मेरी टक्कर जेएमएम से है लेकिन इशारों ही इशारों में प्रदीप यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले कई सालों से पोड़ैयाहाट का विकास की गति को नजर लग गई है. इस नजर को उतारने का काम करेंगे और पोड़ैयाहाट की विकास की गति को दोगुनी गति से बढ़ाएंगे.
Body:आज गोड्डा जिला में पोड़ैयाहाट व गोड्डा के कई दिग्गजो के भरा पर्चा,बता दे कि गोड्डा से bjp के प्रत्याशी अमित मंडल व पोड़ैयाहाट के बीजेपी प्रत्याशी गजाधर शिंग ने भी भरा पर्चा।
इस बार की चुनाव में पोड़ैयाहाटनविधानसभा में दिलचस्प चुनाव होने वाला है, जहां एक तरफ तेज तर्रार वह सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरुस्कार पानेवाले प्रदीप यादव मैदान में हैं तो मिला हैं, नामांकन में खास बात यह देखने को मिली बीजेपी से बागी हुए अशोक शर्मा फिर bjp में वापसी कर गजाधर सिंह के प्रस्तावक के रूप में देखा गया ,अशोक शर्मा के बदले तेवर को देखकर यही लग रहा है कि इस बार का चुनाव साथी शीर्षक होने की संभावना हैं, जब गजाधर सिंह से पूछा गया कि आप अपनी टक्कर किस्से समझते हैं तो उन्हों कहा यह मेरी टक्कर jmm से है लेकिन इशारों ही इशारों में प्रदीप यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से पोड़ैयाहाट का विकास की गति को नजर लग गई है इस नजर को उतारने का काम हम करेंगे और पोड़ैयाहाट की विकास की गति को दुगुनी गति से बढ़ाएंगे।
Conclusion:अब देखना यह है कि इस बार की चुनाव में आखिर बाजी कौन माता