गोड्डाः जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के बलिया में हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक बलिया के रहने वाले दो परिवारों के बीच पिछले कुछ दिनों से आपसी लड़ाई चल रही थी. इस कड़ी में गुणसागर यादव के परिवार ने अनुपम यादव के परिवार पर हमला बोल दिया. इस घटना में अनुपम यादव बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा ले जाया गया जहां से घायल को सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां, अनुपम यादव की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिला प्रशासन में हड़कंप
दरअसल, पंद्रह दिन पहले भी इन दोनों परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था, जो मामला बलबड्डा थाना में भी दर्ज है. इधर इस मामले में एक व्यक्ति सत्यनारायण यादव को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल गांव में दोनों पक्षों के बीच काफी तनाव है, इसके मद्देनजर पुलिस लगातार गश्त कर रही है.