गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोर के आरोप में पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. इस घटना की जानकारी मुखिया ने मेहरमा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर उसकी जान बचाई.
जानकारी के अनुसार युवक का नाम छोटू राम है जो अपना घर कभी झंझारपुर तो कभी अवान बताता है. इसके साथ ही घायल युवक ने बताया कि की वह मेला देखने आया था. फिलहाल युवक को मेहरमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक के सिर में चोटें आई है. वहीं, पुलिस युवक के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी है और मारपीट में शामिल है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी देखें- पत्नी ने रची थी राशन डीलर की हत्या की साजिश! जल्द होगा मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
बता दें कि गोड्डा में पहले भी चोरी के आरोप में मारपीट की बड़ी वारदात हो चुकी है. एक घटना देवडाड थाना में हुई थी जिसमें दो लोगों को बैल चोर कह कर पीट-पीटकर मार दिया गया था. वहीं कुछ दिन पहले ही ऐसी ही एक वारदात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई थी जिसमें बच्चा चोर के आरोप में एक युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर घायल कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और बाद में लगभग पांच हजार की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दर्जनों पुलिस कर्मी को घायल भी कर दिया था.