गोड्डा: महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने सोमवार को महागामा रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान में उन्होंने अस्पताल के कई वार्डों का निरीक्षण किया और कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि पहले की अपेक्षा अस्पताल में साफ-सफाई दुरुस्त हुई है.
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कोरोना जांच हेतु बनाए गए जांच केंद्र का निरीक्षण किया. जांच केंद्र में पदस्थापित लैब टेक्नीशियन अब्दुल मन्नान और कुमुद रंजन ने कोरोना जांच करने के तरीकों के बारे में विधायक को बताया. उसके बाद विधायक ने अस्पताल के प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, आपातकालीन कक्ष, पुरुष और महिला वार्ड, डॉक्टर के क्वार्टर का भी निरीक्षण किया. जर्जर डॉक्टर क्वार्टर के दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने सहयोग करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने अस्पताल की आवश्यक चीजों की एक सूची बनाकर देने को कहा है, जो ईसीएल के माध्यम से पूरा करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें- टाटा स्टील में फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने का मामला, प्रबंधन ने व्यक्ति के खिलाफ दर्ज काराया केस
विधायक के अस्पताल निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर निर्मला बेसरा ने अस्पताल में आने वाले रोगियों के अटेंडेंट के लिए शेड निर्माण, गार्डन, अस्पताल के डॉक्टर और कर्मियों के लिए क्वार्टर जैसे आवश्यक चीजों के निर्माण की मांग की. इस दौरान विधायक दीपिका पांडे सिंह ने से साहिया प्रोत्साहन राशि और ममता वाहन चालकों का वेतन का यथाशीघ्र भुगतान करने की बात कही. इस क्रम में डॉ नूरूल हक, डॉ नीलिमा, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, देवेंद्र कुमार पंडित, लिपिक दीवाकांत पाठक, संजीव वर्मा, राघवेंद्र सिंह, भूषण साह, कारू मंडल, विकाश कुमार, तुलसी चौबे सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.