गोड्डाः देश के किसानों के समर्थन में किसान मोर्चा के नेताओं का जुटान जिले के शहीद स्मारक परिसर में हुआ. इस दौरान किसान नेताओं ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार लोगों को आपस में लड़ाकर सत्ता में आयी है और अब किसानों को बर्बाद करने पर तुली है.
ये भी पढ़ें-विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कृषि कानून को बताया काला कानून
इस दौरान भारतीय किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि देश के किसान सरकार से कोई आग्रह नहीं करने आये हैं. बल्कि वो ये कहने आये हैं कि हर हाल में मोदी सरकार को काला कृषि कानून वापस लेना होगा. वे इंदिरा गांधी से ताकतवर नेता नहीं है.
वहीं, उन्होंने कहा कि बुजुर्ग किसानों के ऊपर सरकार पानी के फव्वारे और लाठी बरसा रही है. किसान नेताओं ने कहा कि गोड्डा जिले के 47 गांव के किसान इन किसानों का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. इसके साथ ही कहा कि केंद्र रक्षा सौदे की तस्करी कर रही है. इंदिरा गांधी ने पकिस्तान के दो टुकड़े किए, पाक सेनाओं को आत्मसमर्पण करने को मजबूर किया. वहीं, मोदी जी सर्जिकल स्ट्राइक का ड्रामा करते हैं, इसलिए अभी वक्त है केंद्र किसानों की मांग को मानकर काले कृषि कानून समाप्त करे.