ETV Bharat / state

हमसफर ट्रेन का श्रेय लेने के लिए नेताओं में होड़, सांसद और विधायक के बीच हुई तू-तू-मैं-मैं - सांसद निशिकांत दुबे

गुरुवार को गोड्डा से दिल्ली के लिए हमसफर ट्रेन को रवाना किया जाना था. इस अवसर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. लेकिन सांसद निशिकांत दुबे और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव में ट्रेन संचालन का श्रेय लेने की होड़ मच गई.

nishikant and pradeep yadav
सांसद निशिकांत दुबे और विधायक प्रदीप यादव
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 9:32 PM IST

गोड्डाः जिले से पहली ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस के रूप में दिल्ली के लिए रवाना किया जाना था. जिसकी शुरुआत ऑनलाइन माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा की जाएगी. इस अवसर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. लेकिन ट्रेन संचालन को लेकर नेताओं में श्रेय लेने की होड़ मच गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- गोड्डा से दिल्ली के लिए दौड़ेगी 'हमसफर एक्सप्रेस', गोड्डा रेल नेटवर्क से जुड़ा

कार्यक्रम में नेताओं की नोकझोंक
गोड्डा से दिल्ली के लिए हमसफर ट्रेन को रवाना किया जाना था. इसके लिए कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, लेकिन नेताओं में ट्रेन संचालक का श्रेय लेने की होड़ मच गई. एक तरफ गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. दूसरी तरफ पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव भी मौजूद थे. इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच नोकझोंक हुई. हालांकि भीड़ के कारण शोर में यह पता नहीं चला कि दोनों नेताओं ने एक दूसरे को क्या कहा.

सांसद निशिकांत दुबे और विधायक प्रदीप यादव का बयान

दरअसल सांसद अपने कुछ समर्थकों के साथ थे. इसी दौरान विधायक प्रदीप यादव भी वहां पहंचे. इस दौरान निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव के बीच कहासुनी हो गई. इसी बीच दोनों तरफ से कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. इस पूरे मामले में प्रदीप यादव ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे पहले से इस कार्यक्रम को हाई जैक करना चाहते थे.

वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यहां के स्थानीय विधायक को रांची में भर्ती करने की जरूरत है. वहीं उन्होंने सीएम को भी सलाह दी है कि वो यहां के विधायक से बच कर रहें.

गोड्डाः जिले से पहली ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस के रूप में दिल्ली के लिए रवाना किया जाना था. जिसकी शुरुआत ऑनलाइन माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा की जाएगी. इस अवसर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. लेकिन ट्रेन संचालन को लेकर नेताओं में श्रेय लेने की होड़ मच गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- गोड्डा से दिल्ली के लिए दौड़ेगी 'हमसफर एक्सप्रेस', गोड्डा रेल नेटवर्क से जुड़ा

कार्यक्रम में नेताओं की नोकझोंक
गोड्डा से दिल्ली के लिए हमसफर ट्रेन को रवाना किया जाना था. इसके लिए कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, लेकिन नेताओं में ट्रेन संचालक का श्रेय लेने की होड़ मच गई. एक तरफ गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. दूसरी तरफ पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव भी मौजूद थे. इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच नोकझोंक हुई. हालांकि भीड़ के कारण शोर में यह पता नहीं चला कि दोनों नेताओं ने एक दूसरे को क्या कहा.

सांसद निशिकांत दुबे और विधायक प्रदीप यादव का बयान

दरअसल सांसद अपने कुछ समर्थकों के साथ थे. इसी दौरान विधायक प्रदीप यादव भी वहां पहंचे. इस दौरान निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव के बीच कहासुनी हो गई. इसी बीच दोनों तरफ से कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. इस पूरे मामले में प्रदीप यादव ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे पहले से इस कार्यक्रम को हाई जैक करना चाहते थे.

वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यहां के स्थानीय विधायक को रांची में भर्ती करने की जरूरत है. वहीं उन्होंने सीएम को भी सलाह दी है कि वो यहां के विधायक से बच कर रहें.

Last Updated : Apr 8, 2021, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.