गोड्डाः गोड्डा रेलवे स्टेशन से गुरुवार को गोड्डा-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होगी. इसको लेकर स्टेशन पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा. पहली बार गोड्डा से ट्रेन खुलेगी. इससे पक्ष-विपक्ष के बीच श्रेय लेने की होड़ मच गई है. भाजपा के जिला इकाई की ओर से 11 क्विंटल लड्डू बनवाया गया है, जिसे समारोह के दौरान वितरण किया जाता. लेकिन, प्रशासन ने कोरोना महामारी को लेकर लड्डू वितरण पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ेंःगोड्डा की राजनीति में थाने की एंट्री, फेसबुक की बात पर बढ़ा विवाद
गोड्डा मे रेल की शुरुआत पहली बार हो रही है. अब सवाल है कि नई ट्रेन को हरी झंडी कौन दिखाएगा. शेड्यूल के अनुसार परिवहन मंत्री स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे. भाजपा ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार की इशारे पर जिला प्रशासन ने लड्डू वितरण पर रोक लगाई है.