ETV Bharat / state

बनारस से 550 किमी साइकिल चलाकर मजदूर पहुंचा गोड्डा, कहा- भूखे प्यासे जैसे-तैसे आया घर - साइकिल से बनारस से गोड्डा पहुंचा मजदूर

प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र बनारस से एक मजदूर साइकिल चला कर आठ दिन में गोड्डा भूखा-प्यासा पहुंचा. मजदूर का कहना है कि वह कई दिनों से भूखा-प्यासा था इसलिए घर के लिए निकल पड़ा.

Labor reached Godda from banaras by bicycle
बनारस से गोड्डा लौटा मजदूर
author img

By

Published : May 3, 2020, 12:07 PM IST

गोड्डा: लॉकडाउन के दौरान लोग मजबूरन जान हथेली पर लेकर अंतहीन सफर पर इस उम्मीद में निकल जा रहे कि शायद कभी तो अपनी मिट्टी तक पहुंच ही जाएं और ये सिलसिला लगातार जारी है. इस सिलसिले में मजदूरों के लंबे सफर का अंतहीन सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कहीं न कहीं से कोई न कोई अपने गांव इस लॉकडाउन में ये सोचकर निकल पड़ता है शायद कभी न कभी तो जरूर ही अपनी माटी और घरवालों के पास पहुंच जाएंगे.

देखें पूरी खबर

ऐसा ही एक मजदूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य क्षेत्र बनारस से गोड्डा साइकिल से निकल पड़ा और आखिरकार आठ दिन में उसने ये लंबा सफर तय किया. मजदूर परमेश्वर राय गोड्डा के पोड़ैयाहाट प्रखंड के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लाठीबाड़ी तेतरिया गांव का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-बस्ती में दीवारों- दरवाजों पर थूकता दिखा संदिग्ध, दहशत में लोग

उसने बताया उसे तारीख याद नहीं बस इतना याद है कि वो आठ दिन पहले 10 बजे दिन में बनारस से चला और गोड्डा पहुंचा. जहां उसने पुलिस को सारी बात बताई. वो भूख भी था उसे सामुदायिक किचन में सबसे पहले भोजन कराया गया फिर खुद उसने स्वेच्छा से खुद को क्वॉरेंटाइन कराया. बता दें की गोड्डा जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज इसी पोड़ैयाहाट प्रखंड के लता दिकवानी गांव में मिला है. गांव को पुरी तरह से सील कर दिया गया है.

गोड्डा: लॉकडाउन के दौरान लोग मजबूरन जान हथेली पर लेकर अंतहीन सफर पर इस उम्मीद में निकल जा रहे कि शायद कभी तो अपनी मिट्टी तक पहुंच ही जाएं और ये सिलसिला लगातार जारी है. इस सिलसिले में मजदूरों के लंबे सफर का अंतहीन सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कहीं न कहीं से कोई न कोई अपने गांव इस लॉकडाउन में ये सोचकर निकल पड़ता है शायद कभी न कभी तो जरूर ही अपनी माटी और घरवालों के पास पहुंच जाएंगे.

देखें पूरी खबर

ऐसा ही एक मजदूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य क्षेत्र बनारस से गोड्डा साइकिल से निकल पड़ा और आखिरकार आठ दिन में उसने ये लंबा सफर तय किया. मजदूर परमेश्वर राय गोड्डा के पोड़ैयाहाट प्रखंड के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लाठीबाड़ी तेतरिया गांव का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-बस्ती में दीवारों- दरवाजों पर थूकता दिखा संदिग्ध, दहशत में लोग

उसने बताया उसे तारीख याद नहीं बस इतना याद है कि वो आठ दिन पहले 10 बजे दिन में बनारस से चला और गोड्डा पहुंचा. जहां उसने पुलिस को सारी बात बताई. वो भूख भी था उसे सामुदायिक किचन में सबसे पहले भोजन कराया गया फिर खुद उसने स्वेच्छा से खुद को क्वॉरेंटाइन कराया. बता दें की गोड्डा जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज इसी पोड़ैयाहाट प्रखंड के लता दिकवानी गांव में मिला है. गांव को पुरी तरह से सील कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.