ETV Bharat / state

गोड्डा के रण में निशिकांत लगाएंगे जीत की हैट्रिक, या प्रदीप रोक देंगे उनका विजय रथ!

गोड्डा का सियासी दंगल भी अहम है. बीजेपी से निशिकांत दुबे हैट्रिक जीत की उम्मीद से उतरे हैं. वहीं महागठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव भी पूरी दम-खम लगाए हुए हैं.

author img

By

Published : May 18, 2019, 11:58 PM IST

डिजाइन इमेज

रांची/हैदराबादः झारखंड में सबसे ज्यादा किचकिच जिन सीटों को लेकर हुई, उनमें गोड्डा भी एक है. महागठबंधन में इस सीट को लेकर खूब खींचतान हुई. इस संसदीय क्षेत्र पर ज्यादा बार बीजेपी का ही दबदबा रहा है.

देखिए पूरी रिपोर्ट

गोड्डा संसदीय क्षेत्र
गोड्डा संथाल की एकमात्र अनारक्षित संसदीय सीट है. इस संसदीय क्षेत्र में 3 जिलें गोड्डा, देवघर और दुमका है. गोड्डा लोकसभा सीट में 6 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. वो विधानसभा क्षेत्र हैं गोड्डा, मधुपुर, देवघर, जरमुंडी, पोडै़याहाट और महगामा.

अब तक के सांसद
1962 प्रभु दयाल हिमतसिंगका कांग्रेस
1967 प्रभु दयाल हिमतसिंगका कांग्रेस
1971 जगदीश मंडल कांग्रेस
1977 जगदंबी प्रसाद बीएलडी
1980 मौलाना समीनुद्दीन कांग्रेस (आई)
1984 मौलाना समीनुद्दीन कांग्रेस
1989 जनार्दन यादव बीजेपी
1991 सुरज मंडल जेएमएम
1996 जगदंबी प्रसाद यादव बीजेपी
1998 जगदंबी प्रसाद यादव बीजेपी
1999 जगदंबी प्रसाद यादव बीजेपी
2002 प्रदीप यादव बीजेपी
2004 फुरकान अंसारी कांग्रेस
2009 निशिकांत दुबे बीजेपी
2014 निशिकांत दुबे बीजेपी

सामाजिक तानाबाना
गोड्डा संसदीय क्षेत्र में मुस्लिम और पिछड़ी जाति की आबादी अधिक है. यहां लगभग 11 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की है. जबकि 12 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति की है. यहां मतदाताओं की कुल जनसंख्या 16 लाख 91 हजार 404 है. जिसमें पुरूष मतदाता 8 लाख 92 हजार 930 हैं. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 98 हजार 474 हैं. यहां युवा मतदाताओं की संख्या 15 हजार 364 हैं. वहीं दिव्यांग मतदाता 6 हजार 1 हैं.

2019 का रण
2019 के लोकसभा चुनाव में गोड्डा सीट पर 13 प्रत्याशी हैं. जिसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेवीएम के बीच है. जहां बीजेपी की ओर से निशिकांत दुबे हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरे हैं. वहीं जेवीएम की ओर से प्रदीप यादव उम्मीदवार हैं.

रांची/हैदराबादः झारखंड में सबसे ज्यादा किचकिच जिन सीटों को लेकर हुई, उनमें गोड्डा भी एक है. महागठबंधन में इस सीट को लेकर खूब खींचतान हुई. इस संसदीय क्षेत्र पर ज्यादा बार बीजेपी का ही दबदबा रहा है.

देखिए पूरी रिपोर्ट

गोड्डा संसदीय क्षेत्र
गोड्डा संथाल की एकमात्र अनारक्षित संसदीय सीट है. इस संसदीय क्षेत्र में 3 जिलें गोड्डा, देवघर और दुमका है. गोड्डा लोकसभा सीट में 6 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. वो विधानसभा क्षेत्र हैं गोड्डा, मधुपुर, देवघर, जरमुंडी, पोडै़याहाट और महगामा.

अब तक के सांसद
1962 प्रभु दयाल हिमतसिंगका कांग्रेस
1967 प्रभु दयाल हिमतसिंगका कांग्रेस
1971 जगदीश मंडल कांग्रेस
1977 जगदंबी प्रसाद बीएलडी
1980 मौलाना समीनुद्दीन कांग्रेस (आई)
1984 मौलाना समीनुद्दीन कांग्रेस
1989 जनार्दन यादव बीजेपी
1991 सुरज मंडल जेएमएम
1996 जगदंबी प्रसाद यादव बीजेपी
1998 जगदंबी प्रसाद यादव बीजेपी
1999 जगदंबी प्रसाद यादव बीजेपी
2002 प्रदीप यादव बीजेपी
2004 फुरकान अंसारी कांग्रेस
2009 निशिकांत दुबे बीजेपी
2014 निशिकांत दुबे बीजेपी

सामाजिक तानाबाना
गोड्डा संसदीय क्षेत्र में मुस्लिम और पिछड़ी जाति की आबादी अधिक है. यहां लगभग 11 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की है. जबकि 12 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति की है. यहां मतदाताओं की कुल जनसंख्या 16 लाख 91 हजार 404 है. जिसमें पुरूष मतदाता 8 लाख 92 हजार 930 हैं. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 98 हजार 474 हैं. यहां युवा मतदाताओं की संख्या 15 हजार 364 हैं. वहीं दिव्यांग मतदाता 6 हजार 1 हैं.

2019 का रण
2019 के लोकसभा चुनाव में गोड्डा सीट पर 13 प्रत्याशी हैं. जिसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेवीएम के बीच है. जहां बीजेपी की ओर से निशिकांत दुबे हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरे हैं. वहीं जेवीएम की ओर से प्रदीप यादव उम्मीदवार हैं.

Intro:Body:

fff


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.