गोड्डाः जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मरखंड गांव में युवक ने 3 साल के बच्चे को बड़े ही नाटकीय अंदाज में अगवा कर लिया. घर के सदस्य जब खा पीकर सो रहे थे. तभी युवक ने घर के लोगों को किसी कैमिकल के छिड़काव से बेहोश कर दिया. मां के पास सोए बच्चे को लेकर साथ चला गया. वहीं, घटना के पीछे प्रेम- प्रसंग से जुड़ी बातें सामने आ रही हैं.
बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद जब लोगों की नींद खुली तो बच्चे को गायब देख अफरा तफरी मच गई. सुबह बच्चे को तलाश किया गया तो पता चला कि बच्चे को सुंदरपहड़ी में देव कुमार साहनी नामक युवक के पास है. युवक से बच्चे के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे बच्चा कहीं फेंका हुआ मिला था. लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में युवक की खूब धुनाई कर दी.
ये भी पढ़ें- सनकी ने पत्नी की गला काटकर की हत्या, 6 माह के मासूम को भी मौत के घाट उतारने की थी तैयारी
वहीं, मामला प्रेम-प्रसंग का भी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक बिहार का रहने वाला है. जिसका गांव आना जाना था. गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसका प्रेम संबंध अपहृत बच्चे की बहन से था. वो उससे शादी करने के लिए परिवार वालों पर दबाव बनाना चाहता था. जिस वजह से उसने बच्चे को अगवा किया. युवक ने अपने पास प्रेम सबंध से जुड़े साक्ष्य होने का भी दावा किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, मरखंड पंचायत मुखिया दिनेश यादव ने पूरे मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से करने की बात कही है.