गोड्डा: जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण के बाद दुष्कर्म किए जाने की बात सामने आई है. कहा जा रहा है कि इस वारदात में अपहरणकर्ता के साथ उसके घर के लोग भी शामिल थे.
जानकारी के मुताबिक, 12 वर्षीय स्कूली छात्रा का उसके घर से अपहरण कर लिया गया. जिसके बाद पहले उसे दुमका ले जाया गया और फिर उसे बिहार के बांका जिला ले जाया गया. इधर, लड़की के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर लिया. लड़की ने पुलिस के सामने दिए अपने बयान में कहा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. पीड़ित लड़की का आरोप है कि उसके गांव के रहने वाले युवक और उसके घरवालों ने ना सिर्फ उसका अपहरण किया बल्कि उसके साथ दुष्कर्म भी किया.
ये भी पढ़ें: कंस्ट्रक्शन कंपनी से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही आपराधिक रिकॉर्ड
पीड़ित लड़की के घरवालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित लड़की के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें बिना मतलब के काफी देर तक थाने में बिठाए रखा. इसके अलावा पुलिस इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं कर रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में पीड़ित का मेडिकल जांच करवाया जा रहा है. एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लड़की को जल्द बरामद कर लिया है और आरोपी युवक भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.