गोड्डाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जिले के दौरे पर रहेंगे. आज गोड्डा में वो खतियानी जोहार यात्रा में करेंगे(Khatiani Johar Yatra of cm in Godda). इस दौरान वो कई मुद्दों को लेकर जनता के सामने अपनी बात रखेंगे. माना जा रहा है कि इस मौके पर अडानी, स्थानीय लोगों को रोजगार और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे उनके निशाने पर हो सकते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की यात्रा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने के लिए आज ही गोड्डा पहुंचेंगे. इसको लेकर पूरे गोड्डा का रंग रोगन किया गया है. य़ात्रा की सफलता के लिए एक दिन पूर्व राजमहल सांसद विजय हांसदा, झामुमो नेता विनोद भट्टाचार्य और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने मंत्रणा की. मुख्यमंत्री की यात्रा गोड्डा कॉलेज से रौतारा चौक तक जुलूस के शक्ल में निकलेगी.
वहीं गोड्डा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का खतियान यात्रा के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे सोरेन परिवार पर लगातार हमलावर रहे हैं. इसमें भी सबसे अधिक हेमंत सोरेन उनके निशाने पर रहे हैं. उन्होंने चंद दिन पहले ही 1932 खतियान लागू करने को फरेब बताया और कहा कि ये लागू ही नहीं होगा. साथ ही मधुपुर, देवघर समेत कई शहर के लोग वंचित रह जाएंगे. ऐसे महागठबंधन के नेताओ ने निशिकांत दुबे को बाहरी बताते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया था. अब खतियानी जोहार यात्रा के बहाने शक्ति प्रदर्शन भी होगा.
वहीं अडानी पावर प्लांट से 16 दिसंबर बंगलादेश के विजय दिवस के दिन बिजली आपूर्ति भी शुरू होगी, लेकिन इसे लेकर भी कई सवाल हैं कि क्या झारखंड को वादे के मुताबिक 25 प्रतिशत बिजली कुल उत्पादन की मिलेगी. जिसकी अभी कोई चर्चा नही है. वहीं महागठबंधन के दो बड़े कांग्रेस नेता और विधायक दीपिका पांडेय सिंह व प्रदीप यादव अडानी पावर प्लांट में स्थानीय लोगों को शत प्रतिशत रोजगार देने को लेकर न केवल मुखर रहे हैं. बल्कि बेरोजगार युवाओं से दीपिका पांडेय सिंह ने उनके बायो डाटा भी कलेक्ट किए हैं.