ETV Bharat / state

MP निशिकांत दुबे के बयान पर JVM का पलटवार, कहा- कॉर्पोरेट घरानों के एजेंट हैं सांसद - jharkhand news

सांसद निशिकांत दुबे ने बयान दिया था कि उनके सांसद बनने से पहले गोड्डा में गुंडा राज था. जिसका जवाब जेवीएम नेता अजय कुमार ने दिया. उन्होंने कहा कि अगर अन्याय और गलत के खिलाफ आवाज उठाना बगावत है तो प्रदीप यादव बागी है.

जानकारी देते अजय कुमार
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 10:44 AM IST

गोड्डा: चुनाव का वक्त हो और भला आरोप-प्रत्यारोप न हो, ये कैसे हो सकता है. इसी कड़ी में सांसद निशिकांत दुबे ने बयान दिया था कि उनके सांसद बनने से पहले गोड्डा में गुंडा राज था. हालांकि उनका ये इशारा जेवीएम नेता प्रदीप यादव की ओर था. उनके इस बयान पर जेवीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

जानकारी देते अजय कुमार

पार्टी प्रवक्ता और जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि अगर अन्याय और गलत के खिलाफ आवाज उठाना बगावत है तो प्रदीप यादव बागी है. उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव ने अपने छात्र जीवन से ही सड़क से लेकर सदन तक आम आदमी के हक के लिए लड़ाई लड़ी है.

अजय कुमार ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे कॉर्पोरेट घरानों के एजेंट हैं, हवा-हवाई नेता बन राजनीति में आए है. वो आज भी उन्हीं के चंदों पर राजनीति कर उनके लिए काम करते हैं.

गोड्डा: चुनाव का वक्त हो और भला आरोप-प्रत्यारोप न हो, ये कैसे हो सकता है. इसी कड़ी में सांसद निशिकांत दुबे ने बयान दिया था कि उनके सांसद बनने से पहले गोड्डा में गुंडा राज था. हालांकि उनका ये इशारा जेवीएम नेता प्रदीप यादव की ओर था. उनके इस बयान पर जेवीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

जानकारी देते अजय कुमार

पार्टी प्रवक्ता और जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि अगर अन्याय और गलत के खिलाफ आवाज उठाना बगावत है तो प्रदीप यादव बागी है. उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव ने अपने छात्र जीवन से ही सड़क से लेकर सदन तक आम आदमी के हक के लिए लड़ाई लड़ी है.

अजय कुमार ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे कॉर्पोरेट घरानों के एजेंट हैं, हवा-हवाई नेता बन राजनीति में आए है. वो आज भी उन्हीं के चंदों पर राजनीति कर उनके लिए काम करते हैं.

Intro:अगर सच कहना बगावत तो प्रदीप बागी है,लेकिन निशीकांत तो कार्पोरेट घरानों के दलाल है।


Body:गोड्डा लोक सभा के सांसद निशीकांत दुबे द्वारा दिये गए बयान की उनके संसद बनने से पहले गोड्डा में गुंडा राज था।जाहिर है उनका इशारा जेवीएम नेता प्रदीप यादव की ओर था।
अब चुनाव का वक़्त हो और भला आरोप प्रत्यऱोप न हो ये कैसे हो सकता है।और फिर कहा कोई मौका चूक सकता है।इधर देवघर में सांसद निशीकांत दुबे का ये बयान की उनके सांसद बनने से पहले गोड्डा में गुंडा राज था पर जेवीएम की प्रतिक्रिया आना तय था।सो पार्टी प्रवक्ता व जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार ने बड़े ही शायराना अंदाज़ में कहा कि अगर अन्याय व गलत के खिलाफ आवाज उठाना अगर बगावत है तो समझो प्रदीप यादव बागी है।उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव अपने छात्र जीवन से ही सड़क से लेकर सदन तक आम आदमी के हक व हुक़ूक़ की लड़ाई लड़ी है ।जबकि सांसद निशीकांत दुबे कारपोरेट घरानों की दलाली कर हवा हवाई नेता बन राजनीति में आये है और आज भी उन्ही के चंदो पर राजनीति कर उन्ही के लिए काम करते है
bt-अजय कुमार-jvm प्रवक्ता


Conclusion:अभी तो चुनाव की तिथि घोषित हुई।ये बयान के तीर खूब चलेंगे और फिर हर सीमाओं को लांघेंगे।और तब तो और भी हाले मुखर होने वाले है जब दो घोर राजनीतिक प्रतिद्वंदी के बीच सफ़हे मुकाबले के8 संभावना बलबती हो।ज्ञात हो कि निशीकांत दुबे सामने अब लगभग तय हो गया है कि महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में जेवीएम के प्रदीप यादव ही होंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.