गोड्डा: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. गोड्डा दौरे पर पहुंचे जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार बनती है तो पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया जाएगा. वहीं, किसानों के लिए भी उनकी सरकार योजना लाएगी.
आरक्षण का चुनावी दांव
हेमंत ने कहा कि झारखंड में अगर उनकी सरकार आई तो पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही 25 करोड़ तक की ठेकेदारी सिर्फ झारखंड वासियों के लिए ही होगी.
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन का BJP पर तीखा प्रहार, बोले- लोगों को ठग रही राज्य सरकार
बदलाव यात्रा के बाद होगी गठबंधन पर बात
हेमंत सोरेन ने कहा कि किसानों के लिए किसान बैंक, महिलाओं के लिए महिला बैंक के साथ-साथ 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. वहीं, गठबंधन के मसले पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वे बदलाव यात्रा पर है. एक महीने तक चलने वाले यात्रा के बाद गठबंधन पर बात करेंगे.