गोड्डा: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) गिराने की साजिश का दावा किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. शक के दायरे में सत्ताधारी पार्टी के भी विधायक हैं. इसी बीच झामुमों के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembram) ने कहा है कि पार्टी के बड़े नेता और सुप्रीमो अगर अपने विधायकों का ख्याल नहीं रखेंग तो वे किसी भी पार्टी में जा सकते हैं या फिर बिक सकते हैं.
ये भी पढ़ें: विधायक खरीद-फरोख्त मामला: आलमगीर आलम के आवास पर जुटे कांग्रेस विधायक, वन टू वन की बात
विधायकों की नहीं सुनी गई तो वे बिक सकते हैं
बीजेपी पर झारखंड सरकार (Jharkhand Government) को गिराने के लिए साजिश रचने का आरोप लग रहा है. कहा जा रहा है कि विधायकों को 50 करोड़ तक ऑफर किया गया था. इन सबके बीच झामुमो विधायक और पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि अगर विधायकों का ख्याल नहीं रखा गया या उनकी सुनी नहीं गयी तो वे बिकेंगे ही. इसमे कोई आश्चर्य की बात नहीं है. उन्होंने कहा हर दल के सुप्रीमो को अपने विधायकों को खुश रखना होगा नहीं तो वे दूसरी पार्टियों में जा सकते हैं और कुछ भी कभी हो सकता है.
सीएम हेमंत सोरेन को नसीहत
लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembram) ने अपने ही सरकार के सीएम हेमंत सोरेन को ये नसीहत दे दी कि उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने विधायकों को खुश रखें. क्योंकि एक जनप्रतिनिधि अपने लिए नही बल्कि क्षेत्र के लिए सोचता है. उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के लिए एक 300 बेड के अस्पताल की मांग कर रहे हैं. ये अस्पताल ECL राजमहल परियोजना सीएसआर फंड से बनना है लेकिन कोई सुन नहीं रहा है. हालांकि लोबिन हेम्ब्रम ने ये भी कहा कि जो असली झारखंडी है वो कभी नहीं बिकेगा. जो बिकेगा उसे चुल्लू भर पानी मे डूब मरना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के सभी घटक दल मजबूती से एक साथ हैं और हेमंत सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है.
सीएम के विधायक प्रतिनधि पर लगा चुके हैं गंभीर आरोप
लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी ही पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनधि पंकज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे. इन्होंने साहिबगंज में अवैध माइंस की ढुलाई में करोड़ों के राजस्व की चोरी की बात कही थी. इस मामले में इन्होंने धरना भी दिया था. झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने विधानसभा में भी पत्थरों के अवैध उत्खनन का मामला उठाया था. इसके बाद उन्होंने सदन के बाहर हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर पत्थर खनन करवाने का आरोप लगाया था.