गोड्डा: पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर जेएमएम उम्मीदवार अशोक चौधरी और बीजेपी के गजाधर सिंह ने नामांकन किया. इस दौरान बीजेपी की ओर से कोई बड़ा चेहरा मौके पर मौजूद नहीं रहा. वहीं, जेएमएम प्रत्याशी के समर्थन में शिकारीपाड़ा विधायक पूर्व मंत्री नलिन सोरेन मौजूद रहे.
पोड़ैयाहाट से लगभग सभी प्रमुख उम्मीदवारों ने पर्चा भर दिया है. पोडैयाहाट विधानसभा सीट पर चार बार के विधायक प्रदीप यादव ने भी नामांकन किया है. नामांकन के दौरान बीजेपी प्रत्याशी गजाधर सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा होगी.
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में 10 साल की छात्रा की मौत, स्कूटी से जा रही थी स्कूल
वहीं, जेएमएम के उम्मीदवार अशोक चौधरी ने कहा कि उनकी जीत पक्की है. मुकाबले में कोई नही है. मौके पर उपस्थित जेएमएम नेता नलिन सोरेन सोरेन ने कहा कि हर तरफ जेएमएम की हवा चल रही है.