ETV Bharat / state

पोडै़याहाट सीट के लिए जेएमएम और बीजेपी उम्मीदवार ने किया नामांकन - बीजेपी प्रत्याशी गजाधर सिंह

पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर जेएमएम उम्मीदवार अशोक चौधरी और बीजेपी के गजाधर सिंह ने नामांकन किया. पोडैयाहाट विधानसभा सीट पर चार बार के विधायक प्रदीप यादव है ने भी नामांकन किया है.

JMM and BJP candidate, झारखंड विधानसभा चुनाव
झारखंड विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 5:01 PM IST

गोड्डा: पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर जेएमएम उम्मीदवार अशोक चौधरी और बीजेपी के गजाधर सिंह ने नामांकन किया. इस दौरान बीजेपी की ओर से कोई बड़ा चेहरा मौके पर मौजूद नहीं रहा. वहीं, जेएमएम प्रत्याशी के समर्थन में शिकारीपाड़ा विधायक पूर्व मंत्री नलिन सोरेन मौजूद रहे.

देखिए पूरी खबर

पोड़ैयाहाट से लगभग सभी प्रमुख उम्मीदवारों ने पर्चा भर दिया है. पोडैयाहाट विधानसभा सीट पर चार बार के विधायक प्रदीप यादव ने भी नामांकन किया है. नामांकन के दौरान बीजेपी प्रत्याशी गजाधर सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा होगी.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में 10 साल की छात्रा की मौत, स्कूटी से जा रही थी स्कूल

वहीं, जेएमएम के उम्मीदवार अशोक चौधरी ने कहा कि उनकी जीत पक्की है. मुकाबले में कोई नही है. मौके पर उपस्थित जेएमएम नेता नलिन सोरेन सोरेन ने कहा कि हर तरफ जेएमएम की हवा चल रही है.

गोड्डा: पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर जेएमएम उम्मीदवार अशोक चौधरी और बीजेपी के गजाधर सिंह ने नामांकन किया. इस दौरान बीजेपी की ओर से कोई बड़ा चेहरा मौके पर मौजूद नहीं रहा. वहीं, जेएमएम प्रत्याशी के समर्थन में शिकारीपाड़ा विधायक पूर्व मंत्री नलिन सोरेन मौजूद रहे.

देखिए पूरी खबर

पोड़ैयाहाट से लगभग सभी प्रमुख उम्मीदवारों ने पर्चा भर दिया है. पोडैयाहाट विधानसभा सीट पर चार बार के विधायक प्रदीप यादव ने भी नामांकन किया है. नामांकन के दौरान बीजेपी प्रत्याशी गजाधर सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा होगी.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में 10 साल की छात्रा की मौत, स्कूटी से जा रही थी स्कूल

वहीं, जेएमएम के उम्मीदवार अशोक चौधरी ने कहा कि उनकी जीत पक्की है. मुकाबले में कोई नही है. मौके पर उपस्थित जेएमएम नेता नलिन सोरेन सोरेन ने कहा कि हर तरफ जेएमएम की हवा चल रही है.

Intro:गोड्डा के पोड़ैयाहाट विधान सभा सबके निशाने पर जेवीएम विधायक प्रदीप यादव है।जहाँ झामुमो उम्मीदवार अशोक चौधरी व भाजपा के गजाधर सिंह ने नामांकन किया।इस दौरान भाजपा की ओर कोई बड़ा चेहरा मौके पर मौजूद नही थे ।वही झामुमो प्रत्याशी के समर्थन में शिकारीपाड़ा विधायक पूर्व मंत्री नलिन सोरेन मौजूद थे।


Body:चुनाव को लेकर गोड्डा अनुमंडल कार्यालय में गहमा गहमी का हॉल रहा पोड़ैयाहाट से लगभग सभी प्रमुख उम्मीदवारों ने पर्चा भर दिया है।जहाँ मैदान चार बार के विधायक प्रदीप यादव है।वही मुकाबले के भाजपा प्रत्याशी के गजाधर सिंह ने नामांकन दाखिल किया ।उन्होंने कहा उनका केंद्र शिक्षा होगा और इसमें गुणवत्ता लाना ही इनकी प्राथमिकता होगी।जब उ से पूछा कि क्या राज्य में शिलाश स्थिति या आधार भूत संरचना कब्रब र्है, जबकि सरकार में भाजपा है तो कहा कि स्थानीय विधायक ने क्षेत्र का विकास नही किया।
वही झामुमो के उम्मीदवार अशोक चौधरी ने कहा कि उनकी जीत पक्की है,मुकाबले में कोई नही है।लेकिन ख़्य की क्षेत्र का बिकास कुश नही हुआ है।
मौके पर उपस्थित झामुमो नेता नलिन सोरेन सोरेन ने कहा कि हर तरफ झमिमो की हवा चल रही संथाल की सभी सीट जितेंन्गे।
वही छोटे दलो में लोजपा के विष्णुकांत झा व आदिवासिओ एवन बैसी के सिमोन मरांडी भी लोगो का खेल बिगाड़ने में लवे है।इन्हों के भी नामांकन गरज किया।
bt-नलिन सोरेन-झामुमो विधायक
bt-अशोक चौधरी-jmm, प्रत्याशी,पोड़ैयाहाट
bt-गजाधर सिंह-bjp, प्रत्याशी-पोड़ैयाहाट
bt-सीमोन मराण्डी-निर्दलीय


Conclusion:छह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.