गोड्डाः जिला की बेटियों ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए 26वां सब-जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड को पहली बार ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. इससे खिलाड़ियों के साथ-साथ गोड्डा के अलावा पूरा झारखंड गौरवान्वित है.
इसे भी पढ़ें- सब जूनियर नेटबॉल बालिका टीम ने कोलकाता में लहराया जीत का परचम, अंतिम 8 में बनाई जगह
दिल्ली में आयोजित 26वां सब-जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता में पहली बार झारखंड की बालिका टीम को कांस्य पदक मिला है. प्रतियोगिता में शामिल झारखंड की बालिका टीम के सभी खिलाड़ी गोड्डा से ही थीं. जिसे राष्टीय नेटबाल खिलाड़ी गुंजन झा के द्वारा प्रशिक्षित किया गया था.
इस प्रतियोगिता का खिताब हरियाणा की टीम ने जीता, दूसरे स्थान पर केरल को टीम रही. पहली बार झारखंड की टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कोई पदक हुआ है. टीम की कोच और राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिशा ने बताया कि ये झारखंड के खिलाड़ियों के लिए बड़ी उपलब्धि है जो उनके मनोबल को ऊंचा करेगी और अगली बार गोल्ड जीतने के लिए पूरी टीम और मेहनत से खेलेगी.
बालक वर्ग में झारखंड की टीम को चौथा स्थान प्राप्त हुआ. टीम के मैनेजर अजय कुमार देवा ने कहा कि टीम के खिलाड़ी अच्छा खेले उम्मीद की जानी चाहिए कि आगे और भी बेहतर करेंगे. गोड्डा के नेशनल खिलाड़ी गुंजन झा ने प्रतियोगिता में बतौर नेशनल अंपायर हिस्सा लिया. वहीं टीम के साथ गोड्डा जिला नेटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र गांधी भी टीम के साथ मौजूद रहे.
नई दिल्ली में यह टूर्नामेंट 18 सितंबर से 26 सितंबर तक ममता मॉडल सेकेंडरी स्कूल विकासपुरी आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में झारखंड नेटबॉल बालिका टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है. ऑल इंडिया रैंकिंग में हमारे झारखंड की गर्ल्स टीम तीसरे स्थान पर रही. इससे पहले झारखंड नेटबॉल की बालिका टीम ने इसके पूर्व कोलकाता में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी.