गोड्डा: जिले के शहीद स्मारक परिसर में झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के सदस्यों सम्मान और अधिकार की मांग को लेकर जुटे हैं. साथ ही राज्य सरकार से पेंशन समेत सारी सुविधाएं देने की मांग की. वहीं 3 जनवरी को पूरे राज्य से आंदोलनकारी मोर्चा के सदस्य रांची पहुंचेंगे.
सुविधा और सम्मान की मांग
गोड्डा में झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा अपने सम्मान और अधिकार की मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर जमा हुए. उनकी मांग है कि झारखंड के साथ ही छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड अलग हुआ. इन राज्यों के आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता सेनानी की तरह सारी सुविधाएं मिलीं, लेकिन अलग झारखंड राज्य के आंदोलनकरियों को आज तक किसी तरह की सुविधा और सम्मान नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि, बीजेपी के किसान पंचायत पर साधा निशाना
कई सुविधाओं की मांग
आंदोलनकारी मोर्चा के केंद्रीय प्रतिनिधि डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य का सबसे बड़ा और मुखर आंदोलन रहा. जहां हजारों लोग जेल जाने के साथ-साथ शहीद भी हुए, लेकिन आज अलग राज्य बनने के 20 साल बाद भी उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है. आंदोलनकारी मोर्चा का कहना है कि उन्हें स्वतंत्रता सेनानी की तरह पेंशन, देश भर में किसी भी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवा, यात्रा पास समेत अन्य सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए.