ETV Bharat / state

साइबर क्राइम का नया अंदाज, एक लड़की के जिम्मे है गिरोह की कमान - गिरोह

गोड्डा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये महगामा में सिम में टॉक टाइम मुफ्त के नाम पर दर्जनों लोगों के खाते से पैसे उड़ा चुके हैं. वहीं उज्ज्वल गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर फिंगर प्रिंट स्कैन कर 60 से ज्यादा महिलाओं के खाते से पैसा उड़ा चुके हैं. इसके अलावा और भी कई मामले इनके अपराध से जुड़े आ रहे हैं.

साइबर अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 9:58 PM IST

गोड्डा: पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में एक सक्रिय सदस्य लड़की से भी पूछताछ की जा रही है. इनके पास से दो कार भी जब्त किए गए हैं.

साइबर अपराधी गिरफ्तार

खातों से लाखों उड़ा लेते

गिरफ्तार लोगों में महगामा थाना के श्रीमतपुर गांव का विकास दास, बिहार के भागलपुर जिला पीरपैंती थाना का सोनू कुमार और भागलपुर इशीपुर का सुमन श्रीवास्तव शामिल है. पुलिस की माने तो इनके साइबर का अंदाज सबसे नया है. जहां वे सरकारी योजना का लाभ या फ्री टॉक टाइम के नाम पर लोगों के आधार कार्ड लेकर उनके फिंगर प्रिंट लेते और और फिर उसे स्कैन कर उनके खातों से लाखों उड़ा लेते.

बिहार में भी कई मामले दर्ज
गोड्डा जिले के महगामा में सिम में टॉक टाइम मुफ्त के नाम पर दर्जनों लोगों के खाते से पैसे उड़ा चुके हैं. वहीं उज्ज्वल गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर फिंगर प्रिंट स्कैन कर 60 से ज्यादा महिलाओं के खाते से पैसा उड़ा चुके हैं. इसके अलावा और भी कई मामले इनके अपराध से जुड़े आ रहे हैं. इसके अलावा बिहार के इशीपुर, कहलगांव, भागलपुर थाने में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- बंधक बनाकर घर साफ, 8-10 की संख्या में धमके डकैत

मोबाइल, एटीएम, पासबुक बरामद
एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने बताया कि ये बड़ा गिरोह है. जिसमें कुछ लोगों ने बंगलोर जाकर इस साइबर अपराध की ट्रेनिंग भी ले रखी है. वहीं सक्रिय लड़की का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इनके पास से कई मोबाइल, एटीएम,पासबुक आदि भी बरामद किए गए हैं.

गोड्डा: पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में एक सक्रिय सदस्य लड़की से भी पूछताछ की जा रही है. इनके पास से दो कार भी जब्त किए गए हैं.

साइबर अपराधी गिरफ्तार

खातों से लाखों उड़ा लेते

गिरफ्तार लोगों में महगामा थाना के श्रीमतपुर गांव का विकास दास, बिहार के भागलपुर जिला पीरपैंती थाना का सोनू कुमार और भागलपुर इशीपुर का सुमन श्रीवास्तव शामिल है. पुलिस की माने तो इनके साइबर का अंदाज सबसे नया है. जहां वे सरकारी योजना का लाभ या फ्री टॉक टाइम के नाम पर लोगों के आधार कार्ड लेकर उनके फिंगर प्रिंट लेते और और फिर उसे स्कैन कर उनके खातों से लाखों उड़ा लेते.

बिहार में भी कई मामले दर्ज
गोड्डा जिले के महगामा में सिम में टॉक टाइम मुफ्त के नाम पर दर्जनों लोगों के खाते से पैसे उड़ा चुके हैं. वहीं उज्ज्वल गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर फिंगर प्रिंट स्कैन कर 60 से ज्यादा महिलाओं के खाते से पैसा उड़ा चुके हैं. इसके अलावा और भी कई मामले इनके अपराध से जुड़े आ रहे हैं. इसके अलावा बिहार के इशीपुर, कहलगांव, भागलपुर थाने में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- बंधक बनाकर घर साफ, 8-10 की संख्या में धमके डकैत

मोबाइल, एटीएम, पासबुक बरामद
एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने बताया कि ये बड़ा गिरोह है. जिसमें कुछ लोगों ने बंगलोर जाकर इस साइबर अपराध की ट्रेनिंग भी ले रखी है. वहीं सक्रिय लड़की का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इनके पास से कई मोबाइल, एटीएम,पासबुक आदि भी बरामद किए गए हैं.

Intro:अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे,बंगलोर से लिया ट्रेनिंग,एक लड़की के जिम्मे है गिरोह की कमान


Body:गोड्डा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।वही गिरोह एक सक्रिय सदस्य लड़की से भी पूछ ताछ की जा रही है ज8नके पास से एक जेन व बोलेरो वहां भी जब्त किए गए है
गिरफ्तार लोगो महगामा थाना के श्रीमतपुर गांव का विकास दास, बिहार के भागलपुर जिला पीरपैंती थाना का सोनू कुमार तथा भागलपुर इशीपुर का सुमन श्रीवास्तव शामिल है।
पुलिस की माने तो इनके साइबर का अंदाज़ सबसे नया है।जहाँ वे सरकारी योजना का लाभ अथवा फ्री टॉक टाइम के नाम पर लोगो के आधार कार्ड लेकर उनके फिंगर प्रिंट लेता और और फिर उसे स्कैन कर उनके खातों लाखो उड़ा लेता है।
गोड्डा जिले के महगामा में एयरटेल सिम में टॉक टाइम मुफ्त के नाम दर्ज़नो लोगो के खाते से निकल व्हीके है।वही सुंदरपहाड़ी में उज्ज्वल गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर फिंगर प्रिंट सकने कर साठ से ज्यादा महिलाओं के खाते से पैसा उड़ा चुका है।इसके अलावा और भी कई मामले इनके अपराध से जुड़े आ रहे है।इसके अलावा बिहार के इशीपुर ,कहलगांव ,भागलपुर थेन में इनके बिरुद्ध मामले सामने आए है।।
sp शैलेन्द्र वर्णवाल ने बताया कि ये बड़ा गिरोह है।जिसमे कुछ लोगो ने बंगलोर जाकर इस साइबर अपराध की ट्रेनिंग भी ले रखी और समय समय पर जाते रहते है।वाहिसक्रिय लड़की के रिकॉर्ड खंगाल रही है जिसे गैंग का सक्रिय सदस्य मन जा रहा है।इनके पास से कई मोबाइल,एटीएम,पासबुक आदि भी बरामद किए गए है।इनके अपराध का तरीका पुराने साइबर अप्रद से बिल्कुल अलग व नया है।
bt-शैलेन्द्र वर्णवाल-sp-गोड्डा


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.