गोड्डा: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. गोड्डा सदर प्रखंड के जमनी पहाड़पुर गांव में प्रधानमंत्री आवास आवंटन में लाभुकों से वार्ड सदस्य आवास आवंटन के नाम पर कमीशन ले रहे थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराई. जांच में मामला सही पाया पाया गया, जिसके बाद वार्ड सदस्य समेत 26 वैसे लाभुकों पर मामला दर्ज हुआ, जिसने गलत तरीके से योजना का लाभ लिया था.
ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद उप विकास आयुक्त ने संज्ञान लिया और पंचायत स्तर पर कमेटी गठित कर जांच करने का निर्देश दिया था. जांच टीम में प्रखंड के बीडीओ के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल थे. प्रधानमंत्री आवास में वार्ड सदस्य आमिर हमजा पर लाभुकों ने आरोप लगाया था कि उनसे अवैध तरीके कमीशन के नाम पर पैसे वसूली की गई, जांच में बात सच साबित हुई, साथ ही ये भी बात सामने आई कि योग्य व्यक्ति को योजना का लाभ ना देकर वार्ड सदस्य ने अपने करीबी रिश्तेदारों को आवास आवंटित किया है.
इसे भी पढे़ं:- गोड्डा: पांडुबथान में लोगों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ, लोग झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर
बीडीओ के निर्देशानुसार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राम कुमार साह ने वार्ड सदस्य अमीर हमजा समेत 26 लाभुकों को पर मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज कराया. वार्ड सदस्य ने प्रति प्रधानमंत्री आवास 20 से 40 हजार तक की अवैध उगाही लाभुकों से की थी.