ETV Bharat / state

गोड्डा में धड़ल्ले से चल रहा बालू का अवैध कारोबार, जिला प्रशासन कार्रवाई के नाम पर कर रही खानापूर्ति - गोड्डा में बालू का कारोबार

गोड्डा में अवैध तरीके से बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. गोड्डा में बालू के टेंडर पर रोक लगा दी गई है, लेकिन हजारों ट्रैक्टर से अवैध बालू की ढुलाई जारी है. जिला प्रशासन इसपर लगाम लगाने का लाख दावे करती हो, लेकिन हकीकत उससे कहीं परे है.

Illegal sand trade continues in Godda
गोड्डा में धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू का कारोबार
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:47 PM IST

गोड्डा: जिले के बिहार से सटे कझिया और गेरुआ नदी में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस खेल में जहां एक तरफ बालू माफिया के रूप में कई सफेदपोश शामिल हैं. वहीं खनन विभाग और खाकी वर्दीधारियों की भी खूब चांदी कटती है.

देखें पूरी खबर

गोड्डा में बालू का टेंडर फिलहाल रुक हुआ है, लेकिन धड़ल्ले से बालू का करोबार चल रहा है. इस कारोबार में शामिल लोगों की धमक इतनी है कि शायद ही कोई बोलने की जहमत करे. पिछले दिनों गोड्डा के बीजेपी विधायक अमित मंडल ने इसे रोकने के लिए कुछ कदम उठाए भी थे, लेकिन बालू माफियाओं ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने सहित दो बार जानलेवा हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें:- सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा पर किया कटाक्ष, कहा- सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

इस संबंध में खनन विभाग के अधिकारी कहते हैं कि बालू माफियाओं के खिलाफ करवाई की जाएगी. लेकिन यहां हर रोज हजारों ट्रैक्टर अवैध तरीके से बालू उठाते हैं. इस मामले में एक साल में अब तक 400 एफआईआर हुए हैं, जिसे विभाग उपलब्धि मानती है.

गोड्डा: जिले के बिहार से सटे कझिया और गेरुआ नदी में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस खेल में जहां एक तरफ बालू माफिया के रूप में कई सफेदपोश शामिल हैं. वहीं खनन विभाग और खाकी वर्दीधारियों की भी खूब चांदी कटती है.

देखें पूरी खबर

गोड्डा में बालू का टेंडर फिलहाल रुक हुआ है, लेकिन धड़ल्ले से बालू का करोबार चल रहा है. इस कारोबार में शामिल लोगों की धमक इतनी है कि शायद ही कोई बोलने की जहमत करे. पिछले दिनों गोड्डा के बीजेपी विधायक अमित मंडल ने इसे रोकने के लिए कुछ कदम उठाए भी थे, लेकिन बालू माफियाओं ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने सहित दो बार जानलेवा हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें:- सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा पर किया कटाक्ष, कहा- सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

इस संबंध में खनन विभाग के अधिकारी कहते हैं कि बालू माफियाओं के खिलाफ करवाई की जाएगी. लेकिन यहां हर रोज हजारों ट्रैक्टर अवैध तरीके से बालू उठाते हैं. इस मामले में एक साल में अब तक 400 एफआईआर हुए हैं, जिसे विभाग उपलब्धि मानती है.

Intro:गोड्डा में बालू से तेल निकालने का अवैध धंधा जोरो पर सर चढ़कर बोल रहा है।भले ही हर दिन शैडो वाहन फर्राटे से दौड़ रहा हो बालू भर कर लेकिन।पूरे साल में विभाग महज 400 एफआईआर ही कर पाती है।कहते ये बड़ी उपलब्धि है।Body:गोड्डा के सीमावर्ती बिहार से सटे कझिया व गेरुआ नदी में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है ।इस खेल में जहाँ एक बालू माफिया के रूप में कई सफ़ेदपोश के सैकड़ो ट्रेक्टर व हाइवा शामिल है वही खनन विभाग व खाकी वर्दीधारियों की भी खूब चांदी कटती है।
भले ही गोड्डा में बालू का टेंडर फिलहाल रुक हुआ है।लेकिन सड़क बेधडक़ ट्रेक्टर बालू का उठाव करते है।इस धंधे में शामिल लोगों की धमक इतनी हैं कि शायद ही कोई बोलने की जहमत करे।पिछले दिनों गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल ने इसे रोकने के लिए के लिए कुछ कदम उठाए भी थे।लेकिन बालू माफियाओं ने इनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने सहित दो बार जान लेवा हमला भी कर दिया।सवाल की आखिर ये बालू माफिया किनके शह पर इतना कुछ कर लेने की हिम्मत जुटा लेते है।इन्हें आखिर किनका संरक्षण प्राप्त है।वहीं विभाग के अधिकारी कहते है कि करवाई होती साथ कहते है करवाई पर भी ध्यान दे ।लेकिन सवाल जहा प्रतिदिन हज़ारो ट्रेक्टर बालू अवैध तरीके से उठाये जाते है।ऐसे पूरे साल भर में अगर 400 एफआईआर होते है तो विभाग इसे उपलब्धि मानती है।लेकिन ये महज खानापूरी ही लगता है।
Bt-पी टुड्डू-जिला खनन पदाधिकारी
Conclusion:सवाल की जिले खनन के लिए अभी टेंडर हुआ नही तो कैसे बालू का बेधडक़ उठाव हो रहा है।जहीर है ये सब कुछ समझौता और सुविधा शुल्क के शर्तो ओर चलता है।जहाँ सरकार को राजस्व का चूना लगता है वही धंधेवाजो की बल्ले बल्ले होती है और बालू माफिया खूब तरक्की करते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.