गोड्डा: जिले के बिहार से सटे कझिया और गेरुआ नदी में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस खेल में जहां एक तरफ बालू माफिया के रूप में कई सफेदपोश शामिल हैं. वहीं खनन विभाग और खाकी वर्दीधारियों की भी खूब चांदी कटती है.
गोड्डा में बालू का टेंडर फिलहाल रुक हुआ है, लेकिन धड़ल्ले से बालू का करोबार चल रहा है. इस कारोबार में शामिल लोगों की धमक इतनी है कि शायद ही कोई बोलने की जहमत करे. पिछले दिनों गोड्डा के बीजेपी विधायक अमित मंडल ने इसे रोकने के लिए कुछ कदम उठाए भी थे, लेकिन बालू माफियाओं ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने सहित दो बार जानलेवा हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा पर किया कटाक्ष, कहा- सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
इस संबंध में खनन विभाग के अधिकारी कहते हैं कि बालू माफियाओं के खिलाफ करवाई की जाएगी. लेकिन यहां हर रोज हजारों ट्रैक्टर अवैध तरीके से बालू उठाते हैं. इस मामले में एक साल में अब तक 400 एफआईआर हुए हैं, जिसे विभाग उपलब्धि मानती है.