गोड्डाः जिले के मेहरमा में आदिवासियों की जमीन को खाली कराने पहुंची प्रशासन की टीम को कब्जा करने वालों के विरोध का सामना करना पड़ा. कई वर्षों से रैयती जमीन पर कब्जा किए लोग आक्रोशित हो गए और जेसीबी के सामने खड़े हो गए. पुलिस प्रशासन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें हटाया और अतिक्रमण पर कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में साहिबगंज के लोगों को रेलवे की सौगात, जमालपुर के लिए पहली इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन रवाना
गोड्डा के मेहरमा में आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला प्रशासन के सामने आया था. इस पर गोड्डा के उपायुक्त के निर्देश पर प्रशासन की एक टीम अवैध कब्जा हटाने गई थी. टीम की जमीन खाली कराने की कार्रवाई देख कब्जा करने के आरोपी आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.
नाराज महिलाएं खड़ी हो गईं बुलडोजर के सामने
मेहरमा के राजस्व कर्मचारी टीके बास्की ने बताया कि कई परिवारों ने आदिवासी रैयती जमीन पर कब्जा कर लिया था. प्रशासन ने कई बार उन्हें जमीन खाली करने के लिए नोटिस दिया पर किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इस पर अपसरों के निर्देश पर अंचलकर्मी जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे. जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होता देख यहां वर्षों से आशियाना बनाकर रह रहे लोगों ने आपा खो दिया. ये लोग आक्रोशित हो गए. इन परिवारों की महिलाएं जेसीबी के सामने आकर खड़ी हो गईं पर टीम ने किसी तरह कार्रवाई की. इधर यहां रह रहे परिवारों की मुश्किलें बढ़ गईं. वे खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हो गए.