ETV Bharat / state

बीजेपी नालायकों की पार्टी है, इनका कुबना 2019 में साफ हो जाएगा: हेमंत सोरेन

author img

By

Published : Mar 2, 2019, 3:29 AM IST

गोड्डा के महगामा पहुंचे जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने सघर्ष यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में भाजपा का पूरा कुनबा समाप्त हो जाएगा. उन्होंने बीजेपी को नालायक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि इन्होंने पांच सालों में राज्य का इतना नुकसान किया कि इनकी नाकामियों को सुधारने में पांच साल लग जाएंगे.

हेमंत सोरेन

गोड्डा: भले ही चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ हो, लेकिन चुनाव सा नजारा दिखने लगा है. गोड्डा के महगामा पहुंचे जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने सघर्ष यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में भाजपा का पूरा कुनबा समाप्त हो जाएगा.

हेमंत सोरेन

'आदिवासी मूलवासियों की सरकार बनेगी'
गोड्डा के महगामा में हेमंत सोरेन बीजेपी पर बरसते दिखे. जहां उन्होंने भाजपा के लिए नालायक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि इन्होंने पांच सालों में राज्य का इतना नुकसान किया कि इनकी नाकामियों को सुधारने में पांच साल लग जाएंगे. इन्होंने सभी वर्गों का अहित किया. आने वाले समय में आदिवासी मूलवासियों की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- facebook पर लिखा 'हाउज द जोश', तो पाकिस्तान से आ गया कॉल

'संवैधानिक अधिकार को छीन रही'

हेमंत ने कहा कि ये लोगों के संवैधानिक अधिकार को छीन रही. सोरेन ने महगामा के अलावा बोआरीजोर में भी जनसभा को संबोधित किया. वहीं गोड्डा में देर शाम जन चौपाल को अंतिम में रद्द कर दिया गया. क्योंकि वे सुंदरपहाड़ी में बैजल बाबा मेले में शामिल होने चले गए. इनके साथ राजमहल सांसद विजय हांसदा ने भी जन सभा को संबोधित किया.

गोड्डा: भले ही चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ हो, लेकिन चुनाव सा नजारा दिखने लगा है. गोड्डा के महगामा पहुंचे जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने सघर्ष यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में भाजपा का पूरा कुनबा समाप्त हो जाएगा.

हेमंत सोरेन

'आदिवासी मूलवासियों की सरकार बनेगी'
गोड्डा के महगामा में हेमंत सोरेन बीजेपी पर बरसते दिखे. जहां उन्होंने भाजपा के लिए नालायक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि इन्होंने पांच सालों में राज्य का इतना नुकसान किया कि इनकी नाकामियों को सुधारने में पांच साल लग जाएंगे. इन्होंने सभी वर्गों का अहित किया. आने वाले समय में आदिवासी मूलवासियों की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- facebook पर लिखा 'हाउज द जोश', तो पाकिस्तान से आ गया कॉल

'संवैधानिक अधिकार को छीन रही'

हेमंत ने कहा कि ये लोगों के संवैधानिक अधिकार को छीन रही. सोरेन ने महगामा के अलावा बोआरीजोर में भी जनसभा को संबोधित किया. वहीं गोड्डा में देर शाम जन चौपाल को अंतिम में रद्द कर दिया गया. क्योंकि वे सुंदरपहाड़ी में बैजल बाबा मेले में शामिल होने चले गए. इनके साथ राजमहल सांसद विजय हांसदा ने भी जन सभा को संबोधित किया.

Intro:झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने कहा भाजपा नालायको की पार्टी,इसका कुनबा होगा 2019 में साफ


Body:भले ही चुनाव की तारीख का एलान नही हुआ हो,लेकिन चुनाव सा नज़ारा दिखने लगा है।इधर गोड्डा के महगामा पहुचे झामुमो नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जंघेरश यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में भाजपा का पूरा कुनबा समाप्त हो जाएगा।
जैसा कि चुनावी दौर में आरोप प्रत्यऱोप का माहौल होता है वैसा ही गोड्डा के महगामा हेमंत सोरेन भज्जप पर बरसते दिखे ।जहा उन्होंने भज्जप के लिए नालायक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि इन्होंने पांच सालों में राज्य का इतना नुकसान किया कि इनकी नाकामियों को सुधारने पांच साल लग जाएंगे।इन्होंने सभी वर्गों का अहित किया।आने वाले समय मे आदिवासी मूलवासियों की सरकार बनेगी।भज्जप निरंकुश हो गईं है।ये लोगो के संवैधानिक अधिकार को छीन रही।महगामा के अलावा बोआरीजोर में भी जनसभा को संबोधित किया।वही गोड्डा में देर शाम जान चौपाल को अंतिम में रद्द कर दिया गया ।क्योंकि वे सुंदरपहाड़ी में बैजल बाबा मेले में शामिल होने चले गए।जहाँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अनुज बसंत सोरेन को शामिल होना था।इनके साथ राजमहल सांसद बिजय हांसदा ने भी जान सभा को संबोधित किया
bt-हेमंत सोरेन-jmm नेता


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.