ETV Bharat / state

साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, कई गांव में घुसा पानी - Danger of flood - DANGER OF FLOOD

Rising water level of Ganga river. साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिससे जिला के निचले इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. किसानों की हजारों एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गयी है.

ganga-river-overflu-lowest-area-flood-sahibganj
साहिबगंज में बाढ़ का खतरा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2024, 8:25 PM IST

साहिबगंज: जिला में बहने वाली गंगा नदी अब अपना रौद्र रूप दिखा रही है, नदी खतरे के निशान से 92 सेमी ऊपर बह रही है. जिसके बाद साहिबगंज जिला पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ शहर के रिहायशी इलाकों में भी पानी घुसने लगा है. शहर का निचला इलाका भरतिया कॉलोनी में नाली के रास्ते पानी प्रवेश कर चुका है. नाले का गंदा पानी व कचरा घर में घुसने से लोग परेशान हैं. भरतिया कॉलोनी में करीब 30 से अधिक कमरों के ग्राउंड फ्लोर में पानी प्रवेश कर चुका है. जिससे 5 सौ से अधिक परिवार प्रभावित हो गए हैं.

इन घरों में रहने वाले लोग चौकी, पलंग को ईंट से ऊंचा कर खाना बनाने को विवश हैं. हर समय घर में पानी घुसने से लोग प्रभावित होने लगे हैं. अब धीरे धीरे लोग धर्मशाला में ठहरने के लिए परिवार के साथ निकलने लगे हैं. यहां बाढ़ प्रभावित लोग रहते हैं. भरतिया कॉलोनी के क्वार्टर की पहला मंजिला पर रहने वाले लोग भी प्रभावित होने लगे हैं. थोड़ी सी पानी और बढ़ी तो बिजली काट दी जाती है. पानी की रफ्तार यही रहा तो नगर परिषद क्षेत्र के 28 वार्ड भी प्रभावित हो जाएगा.

ganga-river-overflu-lowest-area-flood-sahibganj
मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति (ईटीवी भारत)

गंगा खतरे के निशान से 92 सेमी ऊपर बह रही नदी

गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी जारी है. अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में गंगा अधिकतम 28.10 मीटर पर पहुंचकर घटने लगी थी. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रविवार को गंगा 28.17 मीटर पहुंच खतरे के निशान से 92 सेमी उपर बहने लगेगी. जिले में गंगा का खतरे का निशान 27.25 मीटर माप है. बक्सर को छोड़ सभी गेज स्थलों पर गंगा खतरे के निशान के उपर से बह रही है. हालांकि पटना, दीघाघाट, गांधीघाट तक गंगा के जलस्तर घटने की रिपोर्ट है. जिले में तीन से चार दिन के बाद गंगा स्थिर होगी. अगर गंगा स्थिर हो भी जाती है फिर भी स्थिति भयावह बनी रहेगी.

ganga-river-overflu-lowest-area-flood-sahibganj
घरों में घुसा बाढ़ का पानी (ईटीवी भारत)

क्या कहा बाढ़ पीड़ितों ने

गंगा नदी के बाढ़ का पानी पिछले माह से अधिक हो चुका है. पिछले बार घर के चबूतरा तक पानी था. शनिवार की सुबह भरतिया कॉलोनी के निचला तल्ला में पानी प्रवेश कर गया है. लोग सुबह से घर का सामान सजाने में लगे हैं. चौकी को ईंट से ऊंचा कर सामान रखा जा रहा है. एक किसान ने कहा कि 700 एकड़ में पानी घुसने से धान बर्बाद होने लगा है. प्रति घंटा एक सेमी की रफ्तार से पानी बढ़ोतरी जारी.

ये भी पढ़ें- बंगाल बाढ़: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, DVC की शिकायत की - MAMATA SHOOTS OFF LETTER TO PM MODI

साहिबगंज में गंगा नदी दूसरी बार खतरे के निशान से ऊपर, इलाके में बाढ़ का खतरा - Ganga River Flood in Sahibganj

झारखंड के पानी से बंगाल में बाढ़ पर विवाद गहराया, नेता प्रतिपक्ष का आरोप, सीएम हेमंत को धमकाती रहती हैं ममता - BJP leader Amar Bauri

साहिबगंज: जिला में बहने वाली गंगा नदी अब अपना रौद्र रूप दिखा रही है, नदी खतरे के निशान से 92 सेमी ऊपर बह रही है. जिसके बाद साहिबगंज जिला पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ शहर के रिहायशी इलाकों में भी पानी घुसने लगा है. शहर का निचला इलाका भरतिया कॉलोनी में नाली के रास्ते पानी प्रवेश कर चुका है. नाले का गंदा पानी व कचरा घर में घुसने से लोग परेशान हैं. भरतिया कॉलोनी में करीब 30 से अधिक कमरों के ग्राउंड फ्लोर में पानी प्रवेश कर चुका है. जिससे 5 सौ से अधिक परिवार प्रभावित हो गए हैं.

इन घरों में रहने वाले लोग चौकी, पलंग को ईंट से ऊंचा कर खाना बनाने को विवश हैं. हर समय घर में पानी घुसने से लोग प्रभावित होने लगे हैं. अब धीरे धीरे लोग धर्मशाला में ठहरने के लिए परिवार के साथ निकलने लगे हैं. यहां बाढ़ प्रभावित लोग रहते हैं. भरतिया कॉलोनी के क्वार्टर की पहला मंजिला पर रहने वाले लोग भी प्रभावित होने लगे हैं. थोड़ी सी पानी और बढ़ी तो बिजली काट दी जाती है. पानी की रफ्तार यही रहा तो नगर परिषद क्षेत्र के 28 वार्ड भी प्रभावित हो जाएगा.

ganga-river-overflu-lowest-area-flood-sahibganj
मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति (ईटीवी भारत)

गंगा खतरे के निशान से 92 सेमी ऊपर बह रही नदी

गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी जारी है. अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में गंगा अधिकतम 28.10 मीटर पर पहुंचकर घटने लगी थी. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रविवार को गंगा 28.17 मीटर पहुंच खतरे के निशान से 92 सेमी उपर बहने लगेगी. जिले में गंगा का खतरे का निशान 27.25 मीटर माप है. बक्सर को छोड़ सभी गेज स्थलों पर गंगा खतरे के निशान के उपर से बह रही है. हालांकि पटना, दीघाघाट, गांधीघाट तक गंगा के जलस्तर घटने की रिपोर्ट है. जिले में तीन से चार दिन के बाद गंगा स्थिर होगी. अगर गंगा स्थिर हो भी जाती है फिर भी स्थिति भयावह बनी रहेगी.

ganga-river-overflu-lowest-area-flood-sahibganj
घरों में घुसा बाढ़ का पानी (ईटीवी भारत)

क्या कहा बाढ़ पीड़ितों ने

गंगा नदी के बाढ़ का पानी पिछले माह से अधिक हो चुका है. पिछले बार घर के चबूतरा तक पानी था. शनिवार की सुबह भरतिया कॉलोनी के निचला तल्ला में पानी प्रवेश कर गया है. लोग सुबह से घर का सामान सजाने में लगे हैं. चौकी को ईंट से ऊंचा कर सामान रखा जा रहा है. एक किसान ने कहा कि 700 एकड़ में पानी घुसने से धान बर्बाद होने लगा है. प्रति घंटा एक सेमी की रफ्तार से पानी बढ़ोतरी जारी.

ये भी पढ़ें- बंगाल बाढ़: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, DVC की शिकायत की - MAMATA SHOOTS OFF LETTER TO PM MODI

साहिबगंज में गंगा नदी दूसरी बार खतरे के निशान से ऊपर, इलाके में बाढ़ का खतरा - Ganga River Flood in Sahibganj

झारखंड के पानी से बंगाल में बाढ़ पर विवाद गहराया, नेता प्रतिपक्ष का आरोप, सीएम हेमंत को धमकाती रहती हैं ममता - BJP leader Amar Bauri

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.