गोड्डाः जिले के गांघी मेला मैदान से झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी अभियान का शंख नाद किया. बदलाव यात्रा रैली के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता है.
सरकार लोगों को ठगने का काम कर रही
बदलाव यात्रा में सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार लोगों को सिर्फ ठगने का काम कर रही है. रघुवर सरकार सरकारी मिशनरी का इस्तेमाल कर दूसरे दल के लोगों को फंसाने का काम कर रही है, लेकिन उसे अपराधी ढुल्लू महतो दिखाई नही पड़ता है. यह सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- रांची यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी, आचार संहिता लागू
हमारा साथ दें, हम झारखंड में बदलाव लाएंगे
हेमंत सोरेन ने कहा कि कोयला कंपनी हो या फिर अन्य कंपनी जिसके कारण हजारों लोग बेघर, विस्थापित भटक रहे हैं. उनकी कोई सुध नहीं ले रहा. झारखंड के लोग रोजगार के लिए देश के अन्य राज्यों में भटक रहे हैं, लेकिन वहां भी उसे जाकर नौकरी नहीं मिल रही है. ऐसी सरकार कभी गैस तो कभी आयुष्मान के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को झामुमो से डर लग रहा है, इसी कारण वो लगातार संथाल में डेरा डाले हुए है. हेमंत सोरेन ने लोगों से साथ देने को कहा, ताकि वह झारखंड में बदलाव लाया जा सके. यह बदलाव यात्रा पूरे राज्य में महीने भर चलेगी.