ETV Bharat / state

Heat Wave in Godda: 46 डिग्री के पार पहुंचा गोड्डा का पारा, गर्म थपेड़ों से जनजीवन अस्तव्यस्त

गोड्डा में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है, अब तो जिला का सर्वाधिक तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है. एक पखवाड़े से तापमान में इजाफा और बिजली की कटौती लोगों को रूला रही है. वहीं दूसरी ओर लू की वजह से यहां की सड़कें वीरान हैं.

heat wave in Godda temperature reaches record level of 46 degree Celsius
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 5:25 PM IST

देखें पूरी खबर

गोड्डाः झारखंड में गर्मी का प्रकोप और चढ़ता पारा लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है. एक पखवाड़े से प्रदेश के कई जिलों में तापमान 42 के पार रहा है. इधर गोड्डा का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है. इस कारण शुक्रवार को यहां सड़कें सुनसान रहीं और गर्म हवा के थपेड़ों से लोग घरों में ही दुबके रहे.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand School Timing: झारखंड में भीषण गर्मी के कारण फिर आगे बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, अब 17 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

जिला का अधिकतम तापमान अब तक के रिकॉर्ड स्तर परः गोड्डा का तापमान पिछले एक पखवाड़े में राज्यभर में सर्वाधिक है. ये अब तक के रिकॉर्ड स्तर 46 डिग्री तक पहुंच गया है. इससे एक दिन पहले भी यहां का तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को यहां का अधिकतम 46 डिग्री रहा. हीट वेव का असर ऐसा कि लोगों को ना तो बाहर निकलते बन रहा और ना ही उन्हें घर में रहकर चैन मिल रहा है. लू की वजह से लोगों की तबीयत खराब हो रही है. इस भीषण गर्मी के बीच सड़कें वीरान हैं, लोग बहुत जरूरी काम से ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग आम लोगों से बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहा है, साथ ही उन्हें खूब पानी पीने की सलाह दी जा रही है.

भीषण गर्मी के बीच बिजली की कटौतीः गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो रही है तो बिजली की कटौती भी जिले के लोगों को खूब रूला रही है. अनियमित बिजली आपूर्ति से जनता परेशान है, 10-11 घंटे ही उन्हें बिजली मिल पा रह रही है. जबकि गोड्डा की बिजली बांग्लादेश भेजी जा रही तो यहां के कोयले से पश्चिम बंगाल के फरक्का और बिहार के कहलगांव का एनटीपीसी रोशन हो रहा है. लेकिन जिला के लोगों को ढंग से बिजली मुहैया नहीं हो पा रही है.

इसे लेकर लोग जिला में स्थित अडाणी पावर प्लांट को जिम्मेदार मान रहे हैं, ये बातें स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने भी कही हैं. बता दें कि इस प्लांट का दूसरा यूनिट भी शुरू हो गया है, जिससे कुल 1600 मेगावाट बिजली का उत्पादन होना है. इसके अलावा जिला में विकास कार्य, सड़क निर्माण के लिए वन क्षेत्रों में अंधाधुंध पेड़ों की कटाई भी इस भीषण गर्मी की वजह मानी जा रही है.

देखें पूरी खबर

गोड्डाः झारखंड में गर्मी का प्रकोप और चढ़ता पारा लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है. एक पखवाड़े से प्रदेश के कई जिलों में तापमान 42 के पार रहा है. इधर गोड्डा का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है. इस कारण शुक्रवार को यहां सड़कें सुनसान रहीं और गर्म हवा के थपेड़ों से लोग घरों में ही दुबके रहे.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand School Timing: झारखंड में भीषण गर्मी के कारण फिर आगे बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, अब 17 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

जिला का अधिकतम तापमान अब तक के रिकॉर्ड स्तर परः गोड्डा का तापमान पिछले एक पखवाड़े में राज्यभर में सर्वाधिक है. ये अब तक के रिकॉर्ड स्तर 46 डिग्री तक पहुंच गया है. इससे एक दिन पहले भी यहां का तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को यहां का अधिकतम 46 डिग्री रहा. हीट वेव का असर ऐसा कि लोगों को ना तो बाहर निकलते बन रहा और ना ही उन्हें घर में रहकर चैन मिल रहा है. लू की वजह से लोगों की तबीयत खराब हो रही है. इस भीषण गर्मी के बीच सड़कें वीरान हैं, लोग बहुत जरूरी काम से ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग आम लोगों से बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहा है, साथ ही उन्हें खूब पानी पीने की सलाह दी जा रही है.

भीषण गर्मी के बीच बिजली की कटौतीः गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो रही है तो बिजली की कटौती भी जिले के लोगों को खूब रूला रही है. अनियमित बिजली आपूर्ति से जनता परेशान है, 10-11 घंटे ही उन्हें बिजली मिल पा रह रही है. जबकि गोड्डा की बिजली बांग्लादेश भेजी जा रही तो यहां के कोयले से पश्चिम बंगाल के फरक्का और बिहार के कहलगांव का एनटीपीसी रोशन हो रहा है. लेकिन जिला के लोगों को ढंग से बिजली मुहैया नहीं हो पा रही है.

इसे लेकर लोग जिला में स्थित अडाणी पावर प्लांट को जिम्मेदार मान रहे हैं, ये बातें स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने भी कही हैं. बता दें कि इस प्लांट का दूसरा यूनिट भी शुरू हो गया है, जिससे कुल 1600 मेगावाट बिजली का उत्पादन होना है. इसके अलावा जिला में विकास कार्य, सड़क निर्माण के लिए वन क्षेत्रों में अंधाधुंध पेड़ों की कटाई भी इस भीषण गर्मी की वजह मानी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.