गोड्डा: राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा की ओर से स्थानीय शहरी स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर गोढ़ी गोड्डा में हेल्दी लिवर कैम्पेन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया (Awareness Program Of National Urban Health Mission) गया. इस दौरान शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर ने कहा कि लिवर से संबंधित बीमारियां आज सिर्फ बड़ों को ही नहीं, बल्कि नवजात और छोटे बच्चों को भी प्रभावित कर रही हैं. बच्चे कम उम्र में ही लिवर से संबंधित रोगों से ग्रसित नहीं हों इसके लिए भी जागरुकता फैलाने की जरूरत है. शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर ने आगे कहा कि दिमाग के बाद लिवर शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है. यह शरीर में कई ऐसे काम करता है जिससे दूसरे अंग अपना काम सुचारू रूप से करते हैं. यह बिना रुके काम करता है. इसमें किसी भी तरह की खराबी के लक्षण जल्दी दिखाई नहीं देते.
ये भी पढे़ं-देखें Video: दलित बस्ती में लगी आग से दर्जन भर घर खाक
लिवर संबंधित रोगों के लक्षणः वहीं एएनएम आराधना कुमारी ने बताया कि लिवर संबंधित होने वाले रोगों के आम लक्षण हैं आंखों का पीला पड़ना, पेशाब का रंग पीला होना, भूख न लगना, मितली और उल्टी आना. ये ऐसी बीमारियां हैं जिनका असर लिवर पर पड़ता है. यदि आपको पेट के आसपास सूजन, पैरों में सूजन, वजन में कमी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.
लिवर संबंधित रोगों से बचने के उपायः लिवर की बीमारियों से बचने के लिए हर बच्चे को जन्म के तुरंत बाद हैपेटाइटिस बी का टीका (Hepatitis B Vaccine) लगवाना चाहिए, हमेशा साफ पानी पीना चाहिए, फलों और सब्जियों को इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से धोना चाहिए, जब भी संभव हो हेपेटाइटिस ए का टीका जरूर लगवाएं.
नवजात को दो सप्ताह से अधिक समय से पीलिया हो तो जांच कराएंः उन्होंने बताया कि नवजात को अगर दो सप्ताह से अधिक पीलिया की शिकायत रहती है तो इसकी जांच करवानी चाहिए, ताकि अगर लिवर की कोई बीमारी हो तो उसका निदान तुरंत कराकर इलाज शुरू किया जा (Healthy Liver Campaign In Godda)सके. उन्होंने कहा कि अधिकतर बच्चों को जन्म के बाद पीलिया हो जाता है, लेकिन यह 10 दिन के अंदर ठीक ही जाता है.