ETV Bharat / state

गोड्डा के कई मजदूर हैदराबाद में फंसे, सरकार से कर रहे मदद की अपील - हैदराबाद में फंसे मजदूर

गोड्डा के महागामा प्रखंड के विभिन्न गांव के कई मजदूर हैदराबाद में फंसे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए स्थानीय विधायकर और झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

Godda workers trapped in Hyderabad due to lockdown
महागामा प्रखंड
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 11:45 AM IST

गोड्डा: जिले के महागामा प्रखंड के कई मजदूर हैदराबाद के टोली चौकी खुटा में फंसे हुए हैं और लगातार सोशल मीडिया के जरिए मदद की अपील कर रहे हैं. वीडियों के माध्यम से मजदूर झारखंड सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमें घर तक पहुंचाया जाए या राशन की व्यवस्था करवाया जाए.

मजदूरों

बता दें कि महागामा प्रखंड के दर्जनों मजदूर मजदूरी के लिए हैदराबाद गए थे. देश में अचानक लॉकडाउन लग जाने के कारण यह सभी मजदूर वहां फंस चुके हैं और लगातार स्थानीय विधायक और झारखंड सरकार से घर पहुंचाने की अपील कर रहे हैं. इनमें जो लोग फंसे हैं. वो लोगाय, परसा, कुसमरा, खिरिचक, कदमा दलाहाई के मजदूर हैं. मजदूरों ने मदद के लिए अपना नंबर भी दिया है. 995572970,7451058443

गोड्डा: जिले के महागामा प्रखंड के कई मजदूर हैदराबाद के टोली चौकी खुटा में फंसे हुए हैं और लगातार सोशल मीडिया के जरिए मदद की अपील कर रहे हैं. वीडियों के माध्यम से मजदूर झारखंड सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमें घर तक पहुंचाया जाए या राशन की व्यवस्था करवाया जाए.

मजदूरों

बता दें कि महागामा प्रखंड के दर्जनों मजदूर मजदूरी के लिए हैदराबाद गए थे. देश में अचानक लॉकडाउन लग जाने के कारण यह सभी मजदूर वहां फंस चुके हैं और लगातार स्थानीय विधायक और झारखंड सरकार से घर पहुंचाने की अपील कर रहे हैं. इनमें जो लोग फंसे हैं. वो लोगाय, परसा, कुसमरा, खिरिचक, कदमा दलाहाई के मजदूर हैं. मजदूरों ने मदद के लिए अपना नंबर भी दिया है. 995572970,7451058443

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.