ETV Bharat / state

रंगदारी मांगने आए अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा, एके 47 खरीदने की थी तैयारी - villagers caught extortionist

रंगदारी मांगने पहुंचे छह युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया और फिर गोड्डा पुलिस के हवाले कर दिया. गोड्डा पुलिस ने युवकों से पूछताछ की जिसके बाद उन्होंने ये आशंका जताई है कि इन अपराधियों के किसी बड़े गिरोह से तार जुड़े हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

godda news
youth arrested by godda police
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 8:41 PM IST

गोड्डा: जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र स्थित गोराडीह गांव में रंगदारी मांगने आए छह युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया (Villagers Caught Extortionist). इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. यह सभी अपराधी गांव में बाहा पर्व मना रहे समितियों से रंगदारी मांग रहे थे. जानकारी के अनुसार ग्रामीण संथाल संस्कृति का बाहा पर्व टोली और समिती बनाकर मना रहे थे. इसी दौरान कुछ लड़के टोली के लोगों से रंगादारी मांग रहे थे. रंगदारी मांगने की भनक जैसै ही ग्रामीणों को हुई. ग्रामीणों ने सभी 06 लड़को को पकड़ लिया. गिरफ्तार लड़कों में अजय मुर्मू(19), सुनिली किस्कू(38), बिनोद मुर्मू(30), गांधीराम मुर्मू(26), प्रेमचंद टुड्डू (19) और राजेश हांसदा(19) हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: गोड्डा में ठेकेदार से पांच लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार, बाकी सदस्यों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी

आपराधिक गिरोह बनाने की मंशा से मांग रहे थे रंगदारी: एसडीपीओ एस एस तिवारी ने बताया कि जिले में संथाली जतरा का आयोजन किया गया था. गिरफ्तार युवक जतरा में समिती से 30 हजार की रंगदारी मांग रहे थे. गिरफ्तार लड़कों के पास से 3 वाकी टॉकी और 4 मोबाइल जब्त किया गया. पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई कि ये लोग आपराधिक गिरोह बनाने की मंशा से रंगदारी मांग रहे थे. जिससे अवैध हथियार जैसे पिस्टल, एके 47 जैसे हथियार खरीदने की योजना बना रहे थे. इसके अलावा ये आशंका जताई जा रही है कि इनके तार संथाल लिबरेशन आर्मी से भी जुड़े हो सकते हैं. इस संगठन का प्रभाव हाल के दिनों में गोड्डा, साहिबगंज, दुमका और पाकुड़ के कई मामलों में पाया गया है. हलांकि पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

गोड्डा: जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र स्थित गोराडीह गांव में रंगदारी मांगने आए छह युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया (Villagers Caught Extortionist). इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. यह सभी अपराधी गांव में बाहा पर्व मना रहे समितियों से रंगदारी मांग रहे थे. जानकारी के अनुसार ग्रामीण संथाल संस्कृति का बाहा पर्व टोली और समिती बनाकर मना रहे थे. इसी दौरान कुछ लड़के टोली के लोगों से रंगादारी मांग रहे थे. रंगदारी मांगने की भनक जैसै ही ग्रामीणों को हुई. ग्रामीणों ने सभी 06 लड़को को पकड़ लिया. गिरफ्तार लड़कों में अजय मुर्मू(19), सुनिली किस्कू(38), बिनोद मुर्मू(30), गांधीराम मुर्मू(26), प्रेमचंद टुड्डू (19) और राजेश हांसदा(19) हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: गोड्डा में ठेकेदार से पांच लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार, बाकी सदस्यों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी

आपराधिक गिरोह बनाने की मंशा से मांग रहे थे रंगदारी: एसडीपीओ एस एस तिवारी ने बताया कि जिले में संथाली जतरा का आयोजन किया गया था. गिरफ्तार युवक जतरा में समिती से 30 हजार की रंगदारी मांग रहे थे. गिरफ्तार लड़कों के पास से 3 वाकी टॉकी और 4 मोबाइल जब्त किया गया. पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई कि ये लोग आपराधिक गिरोह बनाने की मंशा से रंगदारी मांग रहे थे. जिससे अवैध हथियार जैसे पिस्टल, एके 47 जैसे हथियार खरीदने की योजना बना रहे थे. इसके अलावा ये आशंका जताई जा रही है कि इनके तार संथाल लिबरेशन आर्मी से भी जुड़े हो सकते हैं. इस संगठन का प्रभाव हाल के दिनों में गोड्डा, साहिबगंज, दुमका और पाकुड़ के कई मामलों में पाया गया है. हलांकि पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.