ETV Bharat / state

अंडर 11 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोड्डा के दो बच्चों का चयन, पूर्व एसपी वाईएस रमेश के पुत्र संबित भी शामिल - गोड्डा न्यूज अपडेट

गोड्डा के दो बच्चों का चयन नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हुआ (Godda children selected in Badminton Championships) है. अंडर 11 के इस टूर्नामेंट में वो दोनों झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. इनमें से प्रिंस मोबाइल मैकेनिक का पुत्र है, वहीं संबित रमेश गोड्डा के पूर्व एसपी वाईएस रमेश के पुत्र हैं.

Godda two children selected in Under 11 National Badminton Championships 2022
गोड्डा
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 7:58 AM IST

गोड्डाः जिला के दो बच्चों ने जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है. अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए उन्होंने अंडर 11 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 में अपनी जगह बनाई (Godda children selected in Badminton Championships) है. इनमें से एक शहर के मोबाइल मैकेनिक का पुत्र है और दूसरा जिला के पूर्व एसपी वाईएस रमेश के पुत्र हैं. ये दोनों नोएडा में आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.

मोबाइल मैकेनिक का पुत्र प्रिंस और गोड्डा के पूर्व एसपी के पुत्र संबित रमेश का नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिये चयन हुआ है. सोमवार से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दोनों नोएडा में हैं. ये दोनों खिलाड़ी अंडर 11 के लिए झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. गोड्डा के दो नन्हे बैडमिंटन स्टार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. इनमें एक बालक छोटे से मोबाइल रिपेयर करने वाले दुकानदार अनिल पंडित का पुत्र प्रिंस है. वहीं दूसरा बालक गोड्डा के पूर्व एसपी वाईएस रमेश के पुत्र संबित रमेश हैं.

देखें पूरी खबर


इन दोनों ही बच्चों ने इससे पूर्व राज्य स्तर पर रांची में बेहतर प्रदर्शन किया था. इसके बाद नेशनल बैडमिंटन के लिए चयन हुआ है. नोएडा में 14 से 17 नवंबर तक ये प्रतियोगिता होगी. इससे पूर्व धनबाद में नेशनल ट्रायल में इन दोनों खिलाड़ियों अंडर 11 आयु वर्ग में हिस्सा लिया. खिलाड़ी प्रिंस इसे लेकर काफी उत्साहित है, उन्हें उम्मीद है कि वो अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वहीं एसपी वाईएस रमेश का कुछ दिन पूर्व ही गोड्डा से तबादला हो गया है, वो खुद भी अच्छे एथेलीट हैं और दुमका में वो एसपी रहते हुए मैराथन दौड़ जीता था. दोनों ही बच्चों ने गोड्डा बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण लिया है. अब इनके कोच भी गोड्डा के बैडमिंटन स्टार दोनों बच्चों को लेकर आशान्वित है कि वो बेहतर कर गोड्डा और झारखंड का नाम रौशन करेंगे और आगे देश के लिए खेलेंगे.

गोड्डाः जिला के दो बच्चों ने जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है. अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए उन्होंने अंडर 11 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 में अपनी जगह बनाई (Godda children selected in Badminton Championships) है. इनमें से एक शहर के मोबाइल मैकेनिक का पुत्र है और दूसरा जिला के पूर्व एसपी वाईएस रमेश के पुत्र हैं. ये दोनों नोएडा में आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.

मोबाइल मैकेनिक का पुत्र प्रिंस और गोड्डा के पूर्व एसपी के पुत्र संबित रमेश का नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिये चयन हुआ है. सोमवार से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दोनों नोएडा में हैं. ये दोनों खिलाड़ी अंडर 11 के लिए झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. गोड्डा के दो नन्हे बैडमिंटन स्टार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. इनमें एक बालक छोटे से मोबाइल रिपेयर करने वाले दुकानदार अनिल पंडित का पुत्र प्रिंस है. वहीं दूसरा बालक गोड्डा के पूर्व एसपी वाईएस रमेश के पुत्र संबित रमेश हैं.

देखें पूरी खबर


इन दोनों ही बच्चों ने इससे पूर्व राज्य स्तर पर रांची में बेहतर प्रदर्शन किया था. इसके बाद नेशनल बैडमिंटन के लिए चयन हुआ है. नोएडा में 14 से 17 नवंबर तक ये प्रतियोगिता होगी. इससे पूर्व धनबाद में नेशनल ट्रायल में इन दोनों खिलाड़ियों अंडर 11 आयु वर्ग में हिस्सा लिया. खिलाड़ी प्रिंस इसे लेकर काफी उत्साहित है, उन्हें उम्मीद है कि वो अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वहीं एसपी वाईएस रमेश का कुछ दिन पूर्व ही गोड्डा से तबादला हो गया है, वो खुद भी अच्छे एथेलीट हैं और दुमका में वो एसपी रहते हुए मैराथन दौड़ जीता था. दोनों ही बच्चों ने गोड्डा बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण लिया है. अब इनके कोच भी गोड्डा के बैडमिंटन स्टार दोनों बच्चों को लेकर आशान्वित है कि वो बेहतर कर गोड्डा और झारखंड का नाम रौशन करेंगे और आगे देश के लिए खेलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.