गोड्डा: जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बसमुंडी संथाली टोला में एक युवक ने अपनी सगी बुआ का गला रेतकर हत्या कर दी है. घटना के पीछे अंधविश्वास की वजह सामने आई है. भले ही आज हम इक्कीसवीं सदी में जी रहे हों, लेकिन आज भी अंधविश्वास के कारण लोग अपनों का खून करने से जरा भी गुरेज नहीं करते हैं.
ऐसा ही मामला पोड़ैयाहाट थाना के बसमुंडी आदिवासी टोले के सामने आया है. जहां एक युवक सोने लाल मरांडी ने अपनी बुआ मरंगमाय मरांडी की गला रेत कर हत्या कर दी और उसका शव खेत में छुपा दिया. पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए घटना में इस्तेमाल धारदार हथियार भी बरामद कर ली है.
ये भी देखें-बीएड रिजल्ट को लेकर नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा, परीक्षा नियंत्रक के साथ हुई बहस
आरोपी ने बताया कि उसकी मां की तबीयत हमेशा खराब होती रहती थी. जिसकी वजह युवक अपनी बुआ को समझता था. उसे लगता था कि उसकी 66 वर्षीय बुआ ने ही कोई टोटका कर दिया है. एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने बताया कि डायन बिषाही की आशंका के कारण ही ये हत्या हुई है.