गोड्डाः जिला में रेल से यात्रा करने वालों के लिए एक जरूरी सूचना है. गोड्डा से सियालदह कोलकाता जाने वाली ईएमयू ट्रेन 9 फरवरी तक रद्द कर दी गयी हैं. क्योंकि बर्धमान रेलवे ट्रैक में मरम्मत का काम चल रहा है. इस वजह से आगामी दिनों में रेल से सफर करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ये जानकारी पीआरओ रेल डिवीजन पवन कुमार ने दी है.
पिछले कई दिनों से पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन में रखरखाव का कार्य किया जा रहा है. इस वजह से इस रूट से चलने वाली 98 ट्रेनों के परिचालन को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया है. इसके साथ ही 18 ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है. इसमें गोड्डा से सियालदह कोलकाता ईएमयू ट्रेन भी शामिल है. यह ट्रेन 4 से 9 फरवरी तक रद्द रहेगी. इस वजह से गोड्डा से पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
जानकारी के मुताबिक तय समय में मेंटेनेंस कार्य कर लिया जाएगा. जिसके बाद ट्रेन 10 फरवरी से पूर्व की भांति निर्धारित टाइम टेबल पर चलेगी. इससे पहले इस ट्रेन का 1 फरवरी से 4 फरवरी तक ट्रेन का परिचालन बंद किया गया था. बर्धमान रेलवे स्टेशन में मेंटेनेन्स में अतिरिक्त समय लगने के वजह से 9 फरवरी तक ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. बता दें कि गोड्डा से सियालदह के 03112 डाउन ईएमयू ट्रेन प्रतिदिन सुबह रवाना होती है और दूसरे दिन रात के 12 बजे सियालदह स्टेशन से गोड्डा के लिए 03111 अप ट्रैन खुलती है.
पिछले साल 2022 नवंबर माह में गोड्डा समेत संथाल परगना के लिए कोलकाता को जाने वाली ट्रेन खुली थी. जिससे खासकर कारोबारियों के साथ साथ आम यात्रियों को काफी सुविधा होती है. यह ट्रेन आम लोगों के लिए काफी सस्ती है और गोड्डा से कोलकाता का रेल किराया महज 70 रुपया है. इस ट्रेन से बड़ी संख्या में मजदूर भी गोड्डा से कोलकाता कमाने के लिए जाते हैं.